.मैहर अस्पताल में टिटनेस का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं करवा पा रहे सीएमएचओ,
.मैहर अस्पताल में टिटनेस का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं करवा पा रहे सीएमएचओ,
मरीज के बिस्तर में मरीज से ज़्यदा कब्जा परिजनों का, अस्पताल के चारो ओर लगा गंदगी का अंबार
MAIHAR:- जी हा यह हमारे शब्द नहीं बल्कि मैहर सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर आर एन पांडे के शब्द है। पत्रकार द्वारा अस्पताल में जाकर परीक्षण किया गया कि मैहर अस्पताल में चंद रुपए का टिटनेस का इंजेक्शन किन कारणों से साल भर से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आज तक नहीं मंगवाया गया, इस मामले को लेकर मैहर अस्पताल के प्रभारी से गौरव भारत के रिपोर्टर संजय गौतम ने पूछा कि मैहर हॉस्पिटल में सालों से टिटनेस का इंजेक्शन भरपूर मात्रा में उपलब्ध नहीं है “क्यू” , सवाल का जवाब देते हुए प्रभारी ने बताया कि टिटनेस का इंजेक्शन एक साल से मैहर अस्पताल में नहीं भेजा गया, गंभीर मरीजों के लिए कुछ हद तक व्यवस्था की जाती है, लेकिन आमतौर पर इंजेक्शन की उपलब्धता न होने से मरीजों को इलाज करने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
बात करें अगर बेड व्यवस्था की तो मरीज से ज़्यदा मरीज के परिजन बेड में आराम फरमाते देखे जा सकते हैं। अस्पताल की हालत बद से बत्तर होती जा रही है। चारों तरफ गंदगी का ऐसा अंबार लगा है जैसे सालों से सफाई कर्मचारी अस्पताल के अंदर झांकने तक नही गए हो, चारों तरफ गुटखा के पिक साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। कब तक गंदगी और अव्यवस्थाओं के बीच मैहर की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा, मैहर अब जिला बन चुका है मैहर में कलेक्टर जैसे संवैधानिक अधिकारी भी बैठने लगे हैं, जिले के जिम्मेदार अधिकारी कलेक्टर के मैहर मे होते हुए भी सिविल अस्पताल परिसर मे ध्यान न देने से हालात जस की तस बनी हुई है।
