सीएम सुक्खू बोले- पूरा होगा शिवधाम और मंडी हवाई अड्डे का काम
सीएम सुक्खू बोले- पूरा होगा शिवधाम और मंडी हवाई अड्डे का काम
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने मंडी में शिवधाम और मंडी हवाई अड्डे के लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं किया था। लेकिन वर्तमान सरकार पूर्व सरकार की सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को भी पूरा करेगी। प्रदेश सरकार कांग्रेस पार्टी की ओर से घोषणा पत्र में दी गई सभी 10 गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी। प्रदेश सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने राजनीतिक उद्देश्य से 900 से अधिक सरकारी कार्यालय खोल दिए और अनावश्यक खर्च से राज्य पर आर्थिक बोझ डाला।
जिला मंडी के साथ साथ प्रदेश भर के लोगों से उन्हें भरपूर स्नेह और सम्मान मिल रहा है और इसके लिए वह सभी के आभारी हैं। हिमाचल प्रदेश के लगभग 6000 अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। मंडी परिधि गृह में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट के रूप में अपनाने का निर्णय लिया है।
योजना के अंतर्गत उनकी उच्च शिक्षा, जेब खर्च, स्वरोजगार तथा घर निर्माण के लिए तीन बिस्वा भूमि सहित तीन लाख रुपये की सहायता राशि का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, विधायक चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता चंपा ठाकुर, चेत राम ठाकुर, पवन ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। मंडी महाशिवरात्रि की विश्व में अलग पहचान:
Comments are closed.