Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

हरियाणा के ओबीसी के लिए सीएम सैनी ने खोला  पिटारा

15

हरियाणा के ओबीसी के लिए सीएम सैनी ने खोला  पिटारा

क्रीमिलेयर की वार्षिक आय सीमा को बढ़ाकर किया 8 लाख की जाएगी

इससे नौकरियों में ओबीसी वर्ग को मिलेगा बहुत बड़ा लाभ

ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के पदों में पिछड़े वर्गों का आरक्षण किया 27 प्रतिशत

नौकरियों में पिछड़ा वर्ग-ए और बी के बैगलॉग को प्राथमिकता 

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम, 23 जून। हरियाणा में ओबीसी वर्ग के कल्याण और युवाओं को सरकारी नौकरियों में बड़ा लाभ देने के लिए संडे को सीएम नायक सैनी ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में आज के दिन नौकरियों में पिछड़े वर्गों के आरक्षण के अंदर, क्रीमिलेयर की वार्षिक आय सीमा सभी स्रोतों से 6 लाख रुपये है। हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से विचार उपरांत अब प्रदेश सरकार की नौकरियों में यह क्रिमिलेयर बढ़ाकर 8 लाख रुपये वार्षिक की जाएगी। भारत सरकार की तर्ज पर इस आय में वेतन और कृषि से आय को शामिल नहीं किया जाएगा, जिससे लाखों लोगों को लाभ होगा।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के पदों में पिछड़े वर्गों का आरक्षण 15 प्रतिशत है। अब इसे केंद्र सरकार की तर्ज पर 15 प्रतिशत से बढाकर सभी पिछड़े वर्गों के लिए 27 प्रतिशत किया जाएगा। इसके अलावा, नौकरियों में पिछड़ा वर्ग-ए और बी के बैगलॉग को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। इसके लिए विशेष भर्ती अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने ओबीसी वर्ग के युवाओं को रोजगार सहज ढंग से मिले, इसके लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम में भी नियुक्ति के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात भी कही। 

मुख्यमंत्री सोमवार को गुरुग्राम में ओबीसी मोर्चा सर्व समाज समरसता सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से सजग 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि ओबीसी समाज के हितों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से सजग हैं। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं रखा जा रहा है और केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर योजनाओं को क्रियान्वित करते हुए ओबीसी वर्ग को पूरा मान-सम्मान देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों में हरियाणा प्रदेश में ओबीसी समाज के हर स्तर पर लाभ पहुंचाने में सरकार ने अपना दायित्व निभाया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की सोच ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास व सबका प्रयास’ के साथ योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जोड़ने का काम करते हुए लोगों को सशक्त बनाया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने न केवल ओबीसी वर्ग बल्कि देश के पिछड़े इलाकों को आकांक्षी जिला घोषित कर सर्वांगीण विकास की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाए हैं और हरियाणा का नूंह जिला केंद्र सरकार की आकांक्षी योजना में शामिल किया गया है जिसके तहत निरंतर विकास योजनाएं उक्त जिला में प्रदान की जा रही हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण सहयोग दे रहे

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा ओबीसी समाज के बच्चों को बेहतर गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए उन्हें 12 हजार रुपए से 20 हजार रुपए तक छात्रवृत्ति प्रदान करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। ओबीसी वर्ग के लोगों के कौशल विकास पर भी सरकार पूरा फोकस कर रही है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भगवान विश्वकर्मा योजना के तहत समाज के लोगों के लिए 18 ट्रेड में प्रशिक्षण देने के लिए 13 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। साथ ही इस योजना के तहत ओबीसी वर्ग के लोग अपने पारंपरिक कार्यों के प्रति आगे बढ़ सकें इसके लिए कल्याणकारी योजना चलाई है। उन्होंने बताया कि योजना के अनुरूप प्रशिक्षण के दौरान ओबीसी वर्ग के लोगों को 500 रुपए प्रति दिन की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है व कोर्स पूरा होने के उपरांत 15 हजार रुपए की किट भी प्रशिक्षणार्थियों को दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने खुशी जताई कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने अपने पिछले दस साल के कार्यकाल में जितना लाभ ओबीसी वर्ग को दिया है उतना पूर्व की विपक्ष की सरकार द्वारा कभी भी नहीं दिया गया। प्रदेश सरकार ने दस साल के कार्यकाल में ओबीसी वर्ग को पूरा मान-सम्मान देते हुए हर वर्ग के उत्थान में अहम भागीदारी निभाई है।

किसी भी वार्ड में नहीं दिखेगा कूड़े का ढेर

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में उपस्थित जनसमूह को गुरूग्राम शहरी क्षेत्र के सौंदर्यकरण पर ध्यान देने के लिए सक्रिय कदम उठाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले एक सप्ताह में गुरूग्राम शहरी क्षेत्र के किसी भी वार्ड में कूड़े के ढेर नजर नहीं आएंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों का इस विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं और 30 जून तक नालों की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ ही शहर की सडक़ों को कूड़ा करकट से मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

किस नेता ने क्या खास बात कही

सम्मेलन में पूर्व सांसद एवं भाजपा संसदीय बोर्ड सदस्य डा.सुधा यादव ने मुख्यमंत्री का गुरूग्राम आगमन पर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल के कार्यकाल में केंद्र व प्रदेश सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक को सरकार की योजना से जोड़ते हुए उनका आर्थिक व सामाजिक विकास करने में अहम भूमिका निभाई है। हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सामाजिक समरसता के साथ सरकार विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है। बिना पर्ची बिना खर्ची  की ऐसी व्यवस्था सरकार ने कायम की है कि योग्य बच्चों को रोजगार के क्षेत्र में उचित स्थान मिल रहा है। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा की भावना से काम कर रही है और हर वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व सरकार द्वारा दिया जा रहा है। सम्मेलन में ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव कंबोज ने मुख्यमंत्री द्वारा ओबीसी मोर्चा सर्व समाज समरसता सम्मेलन में पहुंचने पर बड़ी माला से अभिवादन किया और कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों से समाज का हर वर्ग खुश है।

यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद 

इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा, डीसी निशांत कुमार यादव, गुरूग्राम नगर निगम आयुक्त डा.नरहरि बांगड़, एसडीएम रविंद्र कुमार व संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार सहित पूर्व सांसद एवं भाजपा संसदीय बोर्ड सदस्य डा.सुधा यादव, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव कंबोज, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, ओबीसी मोर्चा के प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शिनी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल यादव, कार्यक्रम के संयोजक श्याम सुंदर, यमुनानगर के मेयर मदन चौहान, राहुल नगर, देवेंद्र पांचाल, गुरूग्राम की निवर्तमान मेयर मधु आजाद, निगम पार्षद कपिल दुआ, कृष्ण गुर्जर व ईश्वर सहगल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading