चण्डीगढ़ / हरियाणा के सरपंचों को CM की दो टूक:मनोहर लाल बोले- कुछ नेता राजनीति कर रहे, E टेंडर ही होंगे, इससे पारदर्शिता आएगी
हरियाणा में सरपंचों के ई- टेंडरिंग के विरोध पर CM मनोहर लाल ने सफाई दी है। उन्होंने कहा – सरकार ने पंचायतों की शक्तियां कम नहीं की हैं बल्कि बढ़ाई हैं। पंच-सरपंचों को सुशासन पर चलना होगा। इसके लिए हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी में प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकार आयोजित कर रही है।
Comments are closed.