Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सीएम खट्टर बोले  ‘दादा बणावै और पोता बरतै, इसा भवन बनाइयो‘

29

सीएम खट्टर बोले  ‘दादा बणावै और पोता बरतै, इसा भवन बनाइयो‘

सेक्टर 10 में जाट भवन बनाने के लिए 2000 वर्ग गज जमीन अलाट

जमीन का मामला खटाई में पड़ा, लेकिन सीएम के हस्तक्षेप से सिरे चढ़ा

जाट सभा ने सीएम को मिठाई खिला अपनी खुशी में सांझेदार बनाया

जाट भवन वास्ते जमीन दिलाने पर जाट समुदाय द्वारा सीएम का आभार

जाट समुदाय ने सीएम मनोहर लाल को पगड़ी पहनाकर किया सम्मान

फतह सिंह उजाला
गरुग्राम । 
गुरूग्राम में जाट भवन के निर्माण के लिए जगह उपलब्ध करवाने पर जाट समुदाय ने सोमवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया और उन्हें पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया। जाट कल्याण सभा को गुरूग्राम के सेक्टर 10 में जाट भवन बनाने के लिए लगभग 2000 वर्ग गज जमीन अलाट की गई है, जिसका अलाटमेंट लैटर स्वयं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में सभा के प्रतिनिधियों को भंेट की। सभा के प्रतिनिधियांे ने सीएम  को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी में सांझेदार बनाया।

यह जमीन मिलने से गुरूग्राम में जाट भवन बनाने की जाट समुदाय की पुरानी मांग पूरी हुई है। इससे जाट समुदाय में खुशी का माहौल है ।  सीएम मनोहर लाल खट्टर सोमवार को गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में थे, जहां पर जाट समुदाय से काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर गुरूग्राम में जमीन उपलब्ध करवाने के लिए उनका धन्यवाद किया। बताया गया कि गुरूग्राम में जाट भवन के लिए जमीन उपलब्ध करवाने का मामला खटाई में पड़ गया था। लेकिन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हस्तक्षेप करके दोबारा विज्ञापन निकलवाया जिसकी वजह से यह कार्य सिरे चढ़ पाया।

‘हरियाणा एक-हरियाणवीं एक’ का है सिद्धांत
इस मौके पर सीएम ने कहा कि वे ‘हरियाणा एक-हरियाणवीं एक’ के सिद्धांत पर चल रहे हैं और प्रदेश की 36 बिरादरी को साथ लेकर हरियाणा को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से काम करने का परिणाम अच्छा ही निकलता है। सीएम ने कहा कि वे चाहते हैं कि प्रदेशवासियों में सदभावना बनी रहे और अच्छे विचारों का प्रसार हो। कई बार समाज में काम बिगाड़ने वाले भी होेते हैं, इसलिए सोच समझ कर समाज को उन्नति की राह पर आगे बढाने की हमारी सोच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं भी अपने तरीके से समाज को सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम करती हैं। उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित करने आए जाट समाज के लोगांे से कहा कि आप इस जमीन पर एक अच्छा भवन बनाए, ऐसा भवन जो ‘दादा बणावै और पोता बरतै‘। जाट कल्याण सभा के प्रधान प्रीतम सिंह ने कहा कि जल्द ही नींव रखवाकर इस भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और यह भवन सभी 36 बिरादरी के लिए होगा। सभी लोगों ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भारत माता की जय के जयकारे भी लगाए।

सीएम का धन्यवाद करने यह पहुंचे
सीएम का धन्यवाद करने आए जाट समुदाय के लोगों में जाट कल्याण सभा के प्रधान प्रीतम सिंह, महासचिव मनोज श्योराण, कार्यकारिणी सदस्य महेश दहिया, पूर्व प्रधान कपूर सिंह सहरावत, पूर्व प्रधान कंवल सिंह गाड़ौली, दिनेश कटारिया, मनोज कलकल, सेक्टर 46 के प्रधान विनोद दहिया, आर्य समाजी बलवान सिंह दहिया, सेक्टर 22-23 के प्रधान जयपाल धनखड़, राजबीर धनखड़, सतीश सांगवान, अनिल सांगवान, सतबीर लाकड़ा, कल्याण सिंह सधु, धर्मवीर राठी, भगवान कालीरमन सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading