सीएम खट्टर ने जाना मुलायम और चौटाला का हाल
सीएम खट्टर ने जाना मुलायम और चौटाला का हाल
बुधवार को मेदांता अस्पताल में अखिलेश से की मुलाकात
दोनो नेताओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुँचे । यहाँ पर पहुंचकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम् प्रकाश चौटाला की कुशल क्षेम पूछी। मुलायम सिंह यादव पिछले कुछ समय से मेदांता अस्पताल में उपचराधीन हैं । वहीं सूबेकके पूर्व सीएम ओम् प्रकाश चौटाला भी मेदांता अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
दोनों नेताओं से मिलने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वे मेदांता अस्पताल में उपचाराधीन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव तथा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला दोनों से मिलकर आए हैं । उनका हाल चाल जाना है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है । इस दौरान पूर्व केंद्रीय रक्षामंत्री मुलायम सिंह के पुत्र उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाक़ात हुई, उनसे भी बातचीत करते जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव पिछले कुछ समय से बीमार हैं और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दाख़िल है। पिछले तीन दिनों से उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है , परंतु डाक्टरों का कहना है कि उनकी सेहत में अभी कुछ सुधार देखा जा रहा है।
Comments are closed.