Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

प्रकृति पर मनुष्य सहित सभी पक्षियों, जीवों का भी अधिकार: सीएम खट्टर

29

प्रकृति पर मनुष्य सहित सभी पक्षियों, जीवों का भी अधिकार: सीएम खट्टर

होम स्टे पॉलिसी से आर्द्र भूमि के आस पास के ग्रामीण होंगे लाभांवित

प्रकृति के साथ खिलवाड़़ न करें, तभी सभी को अच्छा पर्यावरण मिलेगा

हरियाणा में 2 वर्ष में 4500 तालाबों का किया जाएगा जीर्णाेद्धार

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम   विकास के नाम पर प्रकृति के साथ खिलवाड़ ना करें तभी भावी पीढ़ियों को अच्छा पर्यावरण मिल पाएगा। आज का दिन संकल्प लेने का दिवस है , क्योंकि प्रकृति की गोद में ही हम सबका विकास है। प्रकृति केवल मनुष्य के लिए ही नही है, बल्कि इस पर सभी पक्षियों, जीवों का भी अधिकार है, इसलिए सभी समन्वय करके चलेंगे तो अच्छा होगा। यह बात हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को वर्ल्ड वेटलैंड डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कही।

सीएम खट्टर वर्ल्ड वेटलैंड डे के अवसर पर बुधवार को फर्रूखनगर के सुल्तानपुर नेशनल पार्क में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में बोल रहे थे। समारोह में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव मुख्य अतिथि थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा में होम स्टे पॉलिसी बन गई है। इस पॉलिसी के बनने से आर्द्र भूमि सुल्तानपुर तथा भिंडावास के आस पास के गांवों के लोग सहभागी बनेंगे तो इन स्थलों पर आने वाले पर्यटक ग्रामीण दर्शन का लाभ भी ले पाएंगे और इससे आस पास के लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। सीएम ने प्रकृति संरक्षण में लगी संस्थाओं का आभार जताते हुए कहा कि हमने हरियाणा में पेड़ों को प्राणवायु देवता कहा है और कोरोनाकाल में आई ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए वन लगाने का निर्णय लिया जिन्हे ऑक्सी वन का नाम दिया गया है। साथ ही 75 वर्ष से ज्यादा आयु के पेड़ जैसे -बड़ , पीपल, पिलखन आदि का रख-रखाव करने वाले व्यक्ति के लिए सालाना 2500 रूपये पेंशन का भी प्रावधान किया है।

18 हजार तालाब में से 6 हजार की खराब स्थिति
उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर नेशनल पार्क में हर वर्ष 100 से ज्यादा प्रजातियों के लगभग 50 हजार पक्षी विश्व के अलग-2 देशों से यहां पहुंचते हैं और भिंडावास में 80 से ज्यादा प्रजातियों के लगभग 40 हजार पक्षी हर वर्ष आते हैं। सीएम ने कहा कि पक्षी और जीव -जंतु पानी की सफाई करते हैं तथा भूमि को छिद्रदार बनाने में सहायक होते हैं, परंतु रासायनिक खादों व कीटनाशक के प्रयोग से भूमि को उपजाउ बनाने वाले कीड़े जैसे कैंचुए व अन्य मित्र जीव -जंतु व पक्षी खत्म हो गए हैं तथा मिट्टी की परत सख्त हो गई है। यही वजह है कि हरियाणा में लगभग 8 लाख एकड़ जमीन जलभराव के अंतर्गत आ गई है। सीएम ने आम बजट में रासायनिक खादों के प्रयोग को कम करने व प्राकृतिक खेती पर ध्यान देने का प्रावधान करने के लिए प्रधानमंत्री तथा वित मंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में लगभग 18 हजार तालाब हैं जिनमें से 6 हजार तालाब खराब स्थिति मे हैं। इनमें से 1900 तालाबों का इस वर्ष तथा 2500 तालाबों का अगले वर्ष जीर्णोंद्धार किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में ‘ पोंड एंड वेस्ट वाटर मैनेजमेंट अथोरिटी‘ बनाई गई है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading