CM भगवंत मान का ऐलान, हिमाचल प्रदेश-पंजाब मिलकर बनाएंगे नयनादेवी-आनंदपुर साहिब रोप-वे
🟡 पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण श्रीनयनादेवी-आनंदपुर साहिब रोप-वे को पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश सरकार मिलकर बनाएंगे। मां नयनादेवी देवी के दर्शन के लिए पहुंचे पंजाब के CM भगवंत मान ने यह बात कही । CM ने कहा कि यह रोप-वे उनके ध्यान में है तथा यह मसला क्यों लटका है, इसे लेकर पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों से बातचीत करेंगे तथा फाइल मंगवाकर आगामी कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि अब जबकि सभी कुछ डिजिटल हो गया है, ऐसे में वह नहीं समझते कि इसमें ज्यादा धनराशि लगेगी। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान श्री मान ने कुछ दिनों पहले HRTC की बसों में हुई तोड़-फोड़ की घटनाओं को लेकर खेद जताया तथा कहा कि हिमाचल प्रदेश हमेशा ही पंजाब का भाई रहा है तथा सभी लोग मिलजुल कर रहते आएं हैं तथा हमारी भाईचारे की मिसाल बहुत मजबूत है। किसी भी प्रकार से हिमाचल प्रदेश के साथ बिजली, पानी, जमीन तथा अन्य किसी भी मसले पर कोई भी गिला शिकवा नहीं है। जो भी पिछले दिनों घटना हुईं, वे निंदनीय हैं तथा भविष्य में ऐसा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा
Comments are closed.