पंजाब में भूजल स्तर ऊंचा उठाने के लिए CM भगवंत मान अवसर तलाशने हेतु तेलंगाना रवाना
पंजाब में भूजल स्तर ऊंचा उठाने के लिए CM भगवंत मान अवसर तलाशने हेतु तेलंगाना रवाना
🟡 पंजाब सरकार राज्य में गिरते भूजल स्तर को रिचार्ज करने की रफ्तार बढ़ाने के लिए तेलंगाना मॉडल अपनाने की संभावनाएं तलाशेगी। तेलंगाना की दो दिवसीय यात्रा पर गए CM मान और सिंचाई अधिकारी तेलंगाना मॉडल का अवलोकन करेंगे। CM मान ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी मॉडल है, जिसका उद्देश्य भूजल स्तर को ऊपर उठाने के लिए पानी के रिचार्ज की रफ्तार तेज करना है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने राज्य भर में भूजल संरक्षण के लिए गांवों में छोटे-छोटे डैम बनाए हैं। इसके परिणामस्वरूप गांवों में भूजल स्तर दो मीटर तक ऊपर आ गया है। उन्होंने कहा कि भावी पीढियों के लिए पंजाब में भूजल संरक्षण का यह मॉडल अपनाना समय की जरूरत बन गया है। उन्होंने कहा कि इस मॉडल के विश्लेषण का एकमात्र मकसद आने वाली भूजल के गिरते स्तर को बचाना है▪️
Comments are closed.