पटौदी उपमंडल के 5 सरकारी स्कूल बंद करना छात्रों से धोखा: आप
पटौदी उपमंडल के 5 सरकारी स्कूल बंद करना छात्रों से धोखा: आप
105 बंद होने वाले स्कूलों मे से 5 स्कूल अकेले पटौदी उपमंडल के
डूमा, बिरहेड़ा, खेतियावास, भोखरका, छिल्लरकी के स्कूल शामिल
सरकार का नारा सबका साथ-सबका विकास हास्यास्पद बन गया
एक दर्जन स्कूल अपग्रेड करने की हकीकत जल्द आ गई सामने
फतह सिंह उजाला
पटौदी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखबीर तंवर ने उप-मंडल पटौदी के पांच सरकारी मिडिल स्कूलों को बंद करने के निर्णय को क्षेत्र का अपमान बताया है। सरकार ़द्वारा गावं डूमा, बिरहेड़ा, खेतियावास, भोखरका एवं छिल्लरकी के मिडिल स्कूलों को बंद करने के आदेश दिये हैं। दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है की हरियाणा प्रदेश के 105 बंद होने वाले स्कूलों मे से 5 स्कूल अकेले पटौदी उप-मंडल से चिन्हित किये गये हैं। इस प्रत्यक्ष भेदभाव से हरियाणा सरकार का नारा सबका साथ-सबका विकास हास्यास्पद प्रतीत होता है। पटौदी क्षेत्र में सरकार के द्वारा एक दर्जन स्कूल अपग्रेड करने की हकीकत जल्द सामने आ गई है।
भोखरका एवं खेतियावास स्कूलों में प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व एमएलए एवं राज्य शिक्षा बोड्रके पूर्व अध्यक्ष रामबीर के नेतृत्व मे गावं भोखरका एवं खेतियावास के मिडिल स्कूलों पर ग्राम पंचायतों के सहयोग से प्रदर्शन किया गया। विदित है की अतित में गावं भोखरका के स्कूल को अपग्रेड करवाने के लिये तत्कालीन सरकार दुवारा अपेक्षित कार्यवाही नही करने पर ग्रामीणों ने लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों का बहिष्कार कर दिया था। चुनाव बहिष्कार के निर्णय के दृष्टिगत भोखरका का स्कूल मिडिल अपग्रेड हुआ था। जिस स्कूल को अपग्रेड कराने के लिये ग्रामीणो ने लंबा संघर्ष किया उस स्कूल को बंद करना ग्रामीणों के संघर्ष का अपमान है। आम आदमी पार्टी ने आह्वान किया की शिक्षा की एतिहासिक धरोहरों को सरकार की गलत नीतियों और निर्णय से बचाना हम सभी का प्राथमिक दायित्व है। सभी पांच गावों के स्कूल अपग्रेड होना हमारे बुजुर्गों के अथक प्रयासों और परिश्रम का परिणाम है।
अब गावों मे भी शिक्षा के निजीकरण
उन्होने ग्रामीणो को संबोधित करते हुये कहा की शिक्षा और स्वास्थ्य सरकार की सवैंधानिक जिम्मेदारी है। हरियाणा सरकार अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन मे निरंतर विफल साबित हो रही है। स्कूल बंद करना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। सरकारी स्कूलों मे अध्यापकों की कमी, आवश्यक सुविधाओं एवं अत्याधुनिक भवनों के अभाव मे अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की भारी फीस देकर पढ़ाने को मजबुर हैं। गावों मे शिक्षा के निजीकरण के विरूद्ध जन जागरण अभियान चलाकर सरकारी स्कूलों को निर्विधन संचालित करने के लिये मजबुर किया जायेगा। प्रदर्शन मे आम आदमी पार्टी की दक्षिण जोन महिला संयोजक मीनू सिंह, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज यादव, मुकेश चौधरी, जयनारायण बजाडिया, अंकित साम्भरिया, गावं भोखरका के सरपंच प्रतिनिधि जगमाल, अत्तर सिंह, महिपाल जांगडा, रोहताश, मदनपाल, हेमंत कुमार, सुन्दर, ब्रहमदत्त, धन सिंह, तारामनी, शीला, भतेरी, रेणू, मंजीत सहित काफी ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments are closed.