पुराना अनाज मंडी हेलीमंडी क्षेत्र में चलाया गया स्वच्छता अभियान
पुराना अनाज मंडी हेलीमंडी क्षेत्र में चलाया गया स्वच्छता अभियान
शहरी क्षेत्रों को गंदगी मुक्त रखने और स्वच्छता अभियान का आरंभ
गुरुग्राम डीसी और मार्केटिंग बोर्ड के क्षेत्रीय प्रशासक का मार्गदर्शन
शनिवार को पुराना अनाज मंडी और मार्केट कमेटी कार्यालय में की सफाई
स्वच्छता के प्रति सभी को अपनी – अपनी जिम्मेदारी निभाने पर जोर दिया
फतह सिंह उजाला
पुरानी अनाज मंडी हेली मंडी। शहरी क्षेत्रों को गंदगी मुक्त रखने और स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को पुराना हेली मंडी अनाज मंडी और कार्यालय मार्किट कमेटी पटौदी के परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। यह स्वच्छता अभियान डीसी अजय कुमार के निर्देश और क्षेत्रीय प्रशासक आशुतोष राजन के आह्वान पर शुरू किया गया। इस अभियान का संचालन दिनेश लुहाच उपमंडल अधिकारी (ना.) एवं प्रशासक, मार्किट कमेटी पटौदी के मार्गदर्शन में किया गया। अनाज मंडी और मार्केट कमेटी कार्यालय परिसर में स्वच्छता की कमान विपिन यादव, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी, मार्किट कमेटी पटौदी के हाथों में थी, जिन्होंने स्वच्छता के प्रति सभी को अपनी – अपनी जिम्मेदारी निभाने पर जोर दिया।
प्रत्येक दुकानदार डस्टबिन अवश्य रखें
मार्केट कमेटी सचिव विपिन यादव ने मंडी में मौजूद सभी व्यापारियों और दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दुकानदार को अपनी दुकान पर डस्टबिन अवश्य रखना होगा । न केवल अपने दुकान के सामने, बल्कि आस-पास के क्षेत्र को भी नियमित रूप से साफ-सुथरा रखना होगा। उन्होंने सभी व्यापारियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित भी किया और चेतावनी दी कि स्वच्छता नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह कदम मंडी को एक व्यवस्थित और स्वच्छ व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
अधिकारियों- व्यापारियों ने की सामूहिक सफाई
इस स्वच्छता अभियान की खास बात यह रही कि इसमें प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे एक सामूहिक जिम्मेदारी का भाव दिखा। इस अभियान में मुख्य रूप से कमल कुमार (लेखाकार), मुकेश कुमार (मंडी निरीक्षक), टिक्कम कुमार (मंडी निरीक्षक), महिपाल (नीलामी अभिलेखक) और पवन कुमार (नीलामी अभिलेखक) मौजूद रहे।व्यापार मंडल की ओर से आनंद भूषण (पार्षद एवं पूर्व व्यापार मण्डल प्रधान), जिला प्रधान दिनेश गोयल, अजय मंगला (मंडी प्रधान), अमित (मंडी प्रधान), नरेश शर्मा, दीपक शर्मा सहित अन्य कई व्यापारियों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करवाई। इस पहल से यह संदेश गया है कि पटौदी की अनाज मंडी को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन और व्यापारी समुदाय दोनों एकजुट हैं। यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और मंडी क्षेत्र को एक नई साफ-सुथरी तस्वीर प्रदान करेगा।