पुलिस और सरपंचों में टकराव पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का विरोध करने पहुंचे; पुलिस ने हिरासत में लेकर गाड़ियों में ठूंसा
भिवानी / पुलिस और सरपंचों में टकराव:पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का विरोध करने पहुंचे; पुलिस ने हिरासत में लेकर गाड़ियों में ठूंसा
हरियाणा में ई-टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल को लेकर आंदोलनरत सरपंचों का विरोध अब तेज हो गया है। मंगलवार को भिवानी में सरपंच पंचायतमंत्री देवेंद्र बबली के विरोध में उतर आए। मंत्री बबली कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे थे। इस बीच सरपंच उनके विरोध के लिए पहुंचे तो पुलिस ने उनको रास्ते में ही रोक लिया। पुलिस और सरंपचों में जमकर तनातनी रही।
-
ऐसी घटनाएं बेहद दुखद, अमानवीय और संवेदनहीनता की पराकाष्ठा – पर्ल चौधरी
![ऐसी घटनाएं बेहद दुखद, अमानवीय और संवेदनहीनता की पराकाष्ठा – पर्ल चौधरी]()
ऐसी घटनाएं बेहद दुखद, अमानवीय और संवेदनहीनता की पराकाष्ठा – पर्ल चौधरी दलित युवक से मारपीट और मुंह पर कथित पेशाब करने की घटना की ली जानकारी पीड़ित पक्ष की आवाज और न्याय की मांग को नहीं दबाया जाना चाहिए दलित युवक के साथ इस प्रकार की अमानवीय घटना को लेकर 36 बिरादरी में नाराजगी…
-
जैन समाज सिर्फ एक धर्म नहीं, बल्कि यह जीवन का वह आधार- डीसीपी अर्पित जैन
![जैन समाज सिर्फ एक धर्म नहीं, बल्कि यह जीवन का वह आधार- डीसीपी अर्पित जैन]()
जैन समाज सिर्फ एक धर्म नहीं, बल्कि यह जीवन का वह आधार- डीसीपी अर्पित जैन हर तीर्थंकर ने अपने-अपने जीवनकाल में जैन समाज को सुधारने के काम किए जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों के जीवन परिचय की हॉली तीर्थंकर पुस्तक हुई लॉन्च हार्टफुटनेस संस्था के गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर केंद्र में आयोजित किया गया समारोह हार्टफुलनेस…
-
सीएम सैनी 1 नवंबर को जारी करेंगे लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किश्त
![सीएम सैनी 1 नवंबर को जारी करेंगे लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किश्त]()
सीएम सैनी 1 नवंबर को जारी करेंगे लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किश्त योजना के अंतर्गत जिले में लगभग 20,309 लाभार्थियों की सूची प्राप्त हुई ऐप का उपयोग आसान है और इसके माध्यम से घर बैठे पंजीकरण संभव संबंधित टीमें लाभार्थियों के पंजीकरण कार्य में सक्रिय रूप से जुटी हुई Related Posts ऐसी घटनाएं बेहद…




Comments are closed.