समाधान शिविर का अधिक से अधिक फायदा उठाएं नागरिक – एसडीएम दिनेश
समाधान शिविर का अधिक से अधिक फायदा उठाएं नागरिक – एसडीएम दिनेश
बिजली, पानी, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, भूमि रिकॉर्ड जैसी समस्याएं दर्ज
शिकायतों को गंभीरता से सुना और समाधान की दिशा में आवश्यक निर्देश
सोमवार को समाधान शिविर में एसडीएम दिनेश लुहाच ने सुनी समस्याएं
फतह सिंह उजाला
पटौदी, 18 अगस्त। नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासनिक सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम दिनेश कुमार ने आमजन की शिकायतें सुनीं। समाधान शिविर में बिजली, पानी, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन और भूमि रिकॉर्ड आदि से जुड़ी समस्याएं दर्ज हुई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके समाधान करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाएं।
एसडीएम ने कहा कि समाधान शिविर सरकारी योजनाओं और सेवाओं को नागरिकों को सीधे तौर पर पहुँचाने का प्रभावी माध्यम बन रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी समस्याओं का हल एक ही स्थान पर मिले। शिविर में अधिकारियों की उपस्थिति से शिकायतों का निवारण तुरंत किया जाता है, जिससे प्रशासन और जनता के बीच विश्वास मजबूत होता है। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने समाधान शिविर की सराहना करते हुए इसे सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का कारगर मंच बताया। उपमंडल प्रशासन की तरफ से नागरिकों से आह्वान किया जा रहा है कि समाधान शिविर का फायदा उठाएं व अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त करें।
Comments are closed.