CIA टीम के हाथ लगी कामयाबी, करोड़ों की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार
फिरोजपुर : सी.आई.ए. स्टॉफ की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक तस्कर को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। टीम ने सूचना के आधार पर नाका लगाकर एक नशा तस्कर को 1.10 करोड़ रुपए मूल्य की हैरोईन सहित गिरफतार किया है। स्टॉफ के एस.आई. तरसेम शर्मा ने बताया कि उनकी अगवाई में टीम गांव झोक हरीहर के समीप गश्त पर थी तभी उन्हें सूचना मिली कि बड़े स्त्तर पर हैरोईन बेचने वाला अभय गांव बुक्कन खां वाला इस समय हेरोइन की डिलीवरी देने के लिए अपने गांव से फिरोजपुर की ओर आ रहा है।
एस.आई. के अनुसार सूचना के आधार तुरन्त कार्रवाई करते हुए गांव के बस स्टैंड के समीप नाका लगाते हुए संदिगध अवस्था में पैदल आ रहे उक्त अभय को रोककर तलाशी ली गई तो उससे 220 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना कुलगढ़ी में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद उससे ओर पूछताछ की जा रही है।
Comments are closed.