Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

चाइना छोटा सा देश,लेकिन हुनर भारत में सबसे अधिक: रईस खान पठान

42

चाइना छोटा सा देश,लेकिन हुनर भारत में सबसे अधिक: रईस खान पठान
अनेक लोगों ने दूर से ही ट्रेन देखी, बैठ नहीं पाए, दुनिया से  रुखसत कर कर

रेल नेटवर्क और एयर कनेक्टिविटी का आज पूरे देश में बिछाया गया जाल

पीएम मोदी ने आम आदमी के लिये हवाई यात्रा का सपना किया साकार

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
देश में अनेक लोगों और बुजुर्गों ने दूर से ही ट्रेन को देखा है और अपने जीते-जी कभी भी ट्रेन में बैठने का मौका नहीं मिला और ना ही कभी ट्रेन में सफर कर सके । ट्रेन में सफर करने की हसरत लिए अनगिनत लोग इस दुनिया से भी रुखसत कर कर गए । लेकिन अब जब से देश के पीएम नरेंद्र मोदी बने हैं, रेल नेटवर्क, एयर कनेक्टिविटी और सड़कों का जाल पूरे देश में तेजी से बिछाया जा रहा है। यह सब पीएम मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और आम जनमानस को सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प का ही सुखद परिणाम है । यह बात सेंट्रल वक्फ काउंसिल के सदस्य रईस खान पठान ने साथ लगते गांव गोकुलपुर के महाभारत कालीन प्राचीन शिव मंदिर परिसर में बातचीत के दौरान कही। इस मौके पर उनके साथ में जूना अखाड़े के महंत और मंदिर के संचालक धीरज गिरि भी मौजूद रहे ।

रहीस खान पठान ने कहा कि आज देश की सीमा के साथ में किसी भी देश का बॉर्डर हो, मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत देश के बॉर्डर तक सड़कों सहित एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है । इसका सबसे अधिक लाभ हमारे अपने सैनिक भाइयों को ही मिल रहा है । एक समय ऐसा भी था जब बॉर्डर पर सैनिकों के लिए पहुंचना , सैनिकों के लिए रसद पहुंचाना, हथियार पहुंचाना जैसे कार्यों में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था । सर्दियों के मौसम में बर्फ जम जाने की वजह से कई कई महीने तक बॉर्डर पर रहने वाले सैनिकों की छावनी और उनके बेस कैंप तक पहुंचने के तमाम रास्ते भी बंद हो जाते हैं। दुर्गम पहाड़ी रास्तों के कारण अक्सर सैनिकों तक न तो वाहन पहुंच पाते थे और ना ही जरूरत का सामान उपलब्ध हो पाता था । उन्होंने कहा बीते 7- 8 वर्ष के दौरान पीएम मोदी के कार्यकाल में प्रत्येक गांव को शहर, शहर को जिला, जिला को महानगर और महानगर को एयरपोर्ट से कनेक्ट किया जा चुका है। आज देश के अधिकांश शहरों और बड़े शहरों सहित महानगरों में एयरपोर्ट बन चुके हैं। पूरे देश में सड़कों का जाल तेजी से बिछाया जा रहा है । रेलवे लाइन का भी दुर्गम क्षेत्रों में निर्माण किया जा रहा है। इसका सबसे अधिक लाभ देश की आम जनता को ही मिलना तय है ।

उन्होंने कहा एक आम आदमी को, सामान्य आय वाले व्यक्ति के लिए हवाई जहाज में सफर करना भी अब सपना नहीं रह गया है । रईस खान पठान ने कहा की विभिन्न क्षेत्रों में हवाई यात्रा के दौरान उन्होंने यह भी देखा है कि जिन लोगों के पैर में चप्पल नहीं होती, सही ढंग से कपड़ा भी नहीं पहना होता, फिर भी ऐसे लोग फ्लाइट में सफर कर रहे होते हैं । यह सब पीएम मोदी की सोच का ही परिणाम है कि देश के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक सुविधाओं को हर हालत में पहुंचाने का उन्होंने संकल्प किया हुआ है। रईस खान पठान ने कहा की चाइना एक छोटा सा ही देश है , लेकिन यदि हम पूरी दुनिया में हुनर और काबिलियत की बात करें तो हिंदुस्तान में दुनिया का सबसे अधिक हुनर मौजूद है । लेकिन हमारे इस देश के हुनर को बाहर आकर अपनी काबिलियत दिखाने और साबित करने का पर्याप्त मौका नहीं मिल पाया। पीएम मोदी के आने के बाद अब भारत देश का हुनर भी बाहर निकल कर आया है। जिसका सबसे बड़ा साक्ष्य कोरोना काल के दौरान पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत के चिकित्सा वैज्ञानिकों के द्वारा कोरोना से बचाने के लिए बनाई गई 2-2 वैक्सीन है ।

उन्होंने कहा पीएम मोदी जैसा व्यक्ति और शख्सियत सदियों में ही किसी देश और वहां के नागरिकों को मिलती है । आज के समय में जो पीएम नरेंद्र मोदी हमें मिले हैं , मेरा व्यक्तिगत रुप से मानना है कि वह भगवान की तरफ से एक मानव और जन सेवक के रूप में भारत देश के लिए अवतार ही हैं । हम सभी को पीएम मोदी की लंबी आयु और उनकी तंदुरुस्ती के लिए जितना हो सके दुआएं करनी चाहिए। आज पूरी दुनिया में पीएम मोदी की बदौलत भारत देश की एक अलग मजबूत पहचान बन चुकी है और इस उपलब्धि को कोई भी भारतीय ने तो भूलना चाहेगा और नहीं खोना भी चाहेगा। हम हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई बाद में, भारत में जन्मा प्रत्येक व्यक्ति सबसे पहले भारतीय-हिंदुस्तानी ही है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading