Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

LAC पर चीन तनाव नहीं घटाना चाहता इसलिए भारतीय सेना भी डटी रहेगी, अरुणाचल में अतिरिक्त चौकियां बनाएगी ITBP

18

LAC पर चीन तनाव नहीं घटाना चाहता इसलिए भारतीय सेना भी डटी रहेगी, अरुणाचल में अतिरिक्त चौकियां बनाएगी ITBP

चीन के साथ 17वें दौर की बातचीत के बाद साफ हो गया है कि वह सीमा विवाद पर तनाव कम करने का इच्छुक नहीं है. नतीजतन भारतीय सेना अभी दोनों देशों की 3,488 किलोमीटर लंबी एलएसी पर डटी रहेगी. यह लगातार तीसरी सर्दी है, जब दोनों सेनाएं आमने-सामने हैं. हालांकि, इस बार तैनाती सबसे बड़ी है.

गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इस समय चीन के लगभग 2 लाख सैनिक एलएसी पर तैयार हैं. भारतीय सेना और आईटीबीपी के भी लगभग इतने ही जवान तैनात हैं. पहली बार यह भी हो रहा है कि चीन ने भारी मात्रा में हथियार जमा किए हैं. इसमें भारत भी पीछे नहीं है. जो हथियार एलएसी पर तैनात हैं, उनमें कई तरह के टैंक, रॉकेट लॉन्चर, मल्टी ग्रेनेड लॉन्चर, अंडर बैरल लॉन्चर, असॉल्ट राइफल्स आदि शामिल हैं.

भारत में हाल ही में 17 हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे खरीदने का भी ऑर्डर दिया है. इन कैमरों से चीन पर बारीकी से नजर रखी जा सकेगी. ये कैमरे आईटीबीपी को दिए जाएंगे. आईटीबीपी चीन सीमा पर 9000 से 18,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात है. सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच विवादित सीमा पर अंतर काफी कम रह गया है। कई जगह तो चीनी सेना सिर्फ 500 फीट की दूरी पर तैनात है. चीन के पक्के स्ट्रक्चर्स देखते हुए भारत ने रणनीति में खासा बदलाव किया है.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading