Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बच्चे शिक्षा ग्रहण करके एक दिन देश का भविष्य बनाएंगे – एमएलए जरावता 

11

बच्चे शिक्षा ग्रहण करके एक दिन देश का भविष्य बनाएंगे – एमएलए जरावता 

जाटौली के ग्रामीणों की सामुहिक मांग बाबा हरदेवा  के नाम पर बने प्राथमिक पाठशाला
युवा जागृति मंडल जाटोली के तत्वाधान में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया
फतह सिंह उजाला जाटौली 23 दिसंबर 2023 । राजकीय प्राथमिक पाठशाला जाटौली नंबर दो में योग्य बच्चों को स्वेटर, जूते व जरूरतमंद महिला पुरुषों को 100 कम्बल वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता  थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुग्राम विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार त्यागी  द्वारा की गई । विशिष्ट अतिथि के रूप मे आनंद भुषण प्रधान व्यापार मंडल हेली मंडी, ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल वशिष्ठ, लायंस क्लब अध्यक्ष दीपक कटारिया एडवोकेट थे। कार्यक्रम के आयोजक मुकेश शर्मा व अजय शर्मा ने विधायक को सम्मान पूर्वक साल भेंट कर सम्मानित किया। वहीं ग्राम वासियों ने गांव की तरफ से विधायक जी को पगड़ी भेंट की गई। इस अवसर पर एमएलए सत्य प्रकाश जरावता ने एक वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया।
लोगों की हर संभव मदद करें 
एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि हमें अपने आसपास के लोगों की  मदद करनी चाहिए । हमें अपनी  कमाई से अवश्य चैरिटी करनी चाहिए। आज हम सरकारी स्कूलों के बच्चों को  निस्वार्थ भाव से स्वेटर जूते भेंट कर रहे हैं। युवा जागृति मंडल, ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन व गुड़गांव विकास मंच का कार्य  सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यही बच्चे शिक्षा ग्रहण करके एक दिन देश का भविष्य बनाएंगे। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। यही बच्चे कहीं ना कहीं चैरिटी करेंगे। इसलिए हमें अपने आसपास के लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए। 
फोटो खिंचवाने की होड़ लगी 
एमएलए जरावता ने गांव वालों की मांग पर स्कूल को बाबा हरदेवा प्राथमिक पाठशाला बनाने की मांग को जायज ठहराया है। उन्होंने कहा कि गांव वाले पत्राचार करें। मैं भी अवश्य कोशिश करूंगा।  कार्यक्रम में एक खास बात रही बच्चों से लेकर ग्रामीणों तक एमएलए के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही। विधायक भी अपने भाव से सभी के साथ परिवार की तरह फोटो खिंचवाते रहे। कुछ युवाओं को सामाजिक कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र देकर भी सम्मानित किया।
लोगों की हर जरूरत पूरी करने का प्रयास
अजय शर्मा ने कहा कि हमें अपने सरकारी स्कूलों में हर संभव मदद ग्रामीणों व सामाजिक संस्थाओं को लेकर करनी चाहिए । हम यह पहल पूरे गुड़गांव जिले में कर रहे हैं। जब भी हमें अवसर मिलता है । हम किसी ने किसी स्कूल में बिना भेदभाव के हम यह कार्य कर रहे हैं। आज यह हमारा 27 वा स्कूल है। जिसमें हम इस तरह की सहायता कर रहे हैं। इसी स्कूल में हम पहले भी दो-तीन बार सहायता अपने सदस्यों के माध्यम से कर चुके हैं। हमारी संस्था ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन रजि व गुड़गांव विकास मंच लोगों की हर जरूरत पूरी करने का प्रयास करती है। इस अवसर पर पूर्व पुलिस अधिकारी विक्रम चौहान, सतपाल चौहान, वीरेंद्र नंबरदार ,राज सिंह चौहान, कप्तान जनक सिंह, जर्मन सैनी वॉइस चेयरमैन पटौदी, अनिल यादव पार्षद , मनोज कुमार पार्षद, जगदीश सिंह पूर्व अध्यक्ष , गुड्डन सिंह प्रधान, घीसा सिंह चौहान प्रधान गौशाला रामपुर, अशोक चौहान, राजेंद्र गुप्ता, पवन यादव, कमल गैरा, कमल सिंह, महिपाल यादव, हरीश शर्मा डॉ राजू खान, अशोक भगत जी, डॉ लक्ष्मी चौधरी, डॉ गौतम सिंह तंवर, राजेंद्र सैनी, मास्टर सुरेंद्र चौहान, सुशील लालू पंसारी, मास्टर किशोरी लाल, जीतू चौहान, कुलवंत शर्मा कोच, योगेश शर्मा रामपुर, पंडित लछमी चंद, पंडित कुडिया राम,अश्वनी अग्रवाल,लछय चौधरी,विनय, स्कूल इंचार्ज प्रतिभा यादव , ब्रह्मदेव लोहिया, व राजीव कौशिक आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading