चण्डीगढ़ / हरियाणा में 505 सरकारी स्कूलों के बच्चे पढ़ने में कमजोर:10वीं में 73 और 12वीं में 50% फेल; अब 20% रिजल्ट सुधारने का दबाव
हरियाणा में बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने के बाद सरकार इस बार रिजल्ट सुधारने में जुटी हुई है। इसी कवायद में 505 ऐसे सरकारी स्कूलों की पहचान की गई जिनके बच्चे अन्य स्कूलों की अपेक्षा पढ़ने में कमजोर हैं। 2021 के रिजल्ट में इन स्कूलों का 10वीं का रिजल्ट बेहद खराब रहा था।
इन स्कूलों में 73 प्रतिशत बच्चे फेल हो गए थे, मात्र 33 फीसदी बच्चे ही परीक्षा को पास कर पाए थे। 12वीं का परिणाम भी चौंकाने वाला ही था, इसमें मात्र 50 प्रतिशत बच्चे ही परीक्षा को पास कर पाए थे। अब शिक्षा विभाग और सरकार का प्रयास है कि 2022-23 के शैक्षणिक सत्र में इन स्कूलों के रिजल्ट में 20 प्रतिशत तक सुधार हो।
Comments are closed.