Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

प्रतियोगिता में बच्चे हमेशा अपना बेस्ट प्रदर्शन करें: डीसी

24

प्रतियोगिता में बच्चे हमेशा अपना बेस्ट प्रदर्शन करें: डीसी

जिला परिषद हॉल परिसर में आरंभ जिला स्तरीय बाल महोत्सव-2022

बच्चे शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग ले

6 दिनों तक चलने वाले बाल महोत्सव में हजारों बच्चें हैं प्रतिभागी

विजेता को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। 
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की गुरूग्राम शाखा द्वारा सिविल लाइन्स स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् हॉल परिसर में जिला स्तरीय बाल महोत्सव -2022 का विधिवत् शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डीसी एवं जिला बाल कल्याण परिषद् के चेयरमैन निशंात कुमार यादव ने अपनी धर्मपत्नी एवं जिला बाल कल्याण परिषद् की उपाध्यक्ष प्रीति यादव के साथ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर प्रतिभागी बच्चों द्वारा डीसी को तिलक करते हुए उनका स्वागत किया गया। बाल महोत्सव का शुभारंभ डीसी व उनकी धर्मपत्नी द्वारा दीप प्रज्जवलित करते हुए किया गया। डीसी निशांत कुमार यादव ने अपने विचार रखते हुए सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ परफॉर्म करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेते हुए हमेशा अपना बेस्ट देने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे सम्मानित
उन्होंने कहा कि बच्चे बहुत प्रतिभावान है और उन्होंने बाल महोत्सव के लिए बहुत मेहनत की है। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की और कहा कि प्रतिभागी बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति अलग ही लेवल की है। उन्होंने प्रतिभागियों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि गुरूग्राम के प्रतिभागी निश्चित तौर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और जिला का नाम रोशन करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि 6 दिनों तक चलने वाले बाल महोत्सव में हजारों की संख्या में बच्चों द्वारा भाग लिया जा रहा है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे,  जिसके बाद उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करने का अवसर मिलेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को हरियाणा के राज्यपाल एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् के चेयरमैन बंडारू दत्तात्रेय द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच
डीसी ने बाल महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए जिला बाल कल्याण परिषद् की टीम को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि बाल महोत्सव में अलग-2 तरह की प्रतियोगिताएं जैसे-सोलो डांस,स्कैचिंग,थाली पूजन, कलश सज्जा, दिया/ मोमबत्ती सज्जा,फन गेम्स, सोलो गीत, पोस्टर मेकिंग, कार्ड मेकिंग, सोलो क्लासिकल डांस, सोलो डांस, क्ले माडलिंग, रंगोली, देशभक्ति पर आधारित ग्रुप सांग, क्विज़ कंपीटिशन, ग्रुप डांस, डेक्लामेशन, बैस्ट ड्रामेबाज व फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ये प्रतियोगिताए अलग-2 समूहों में आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा समय-2 पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान किया जा सके।

डीसी ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी
डीसी ने कहा कि जिला के सैक्टर-4 में बाल भवन के नए परिसर का निर्माण किया जा रहा है। यह भवन जल्द ही बनकर तैयार होगा जहां पर बच्चों के लिए अलग-2 तरह की गतिविधियां आयोजित करवाई जाएंगी। यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसके अलावा, पटौदी में भी इस प्रकार के मिनी बाल भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा यादव ने डीसी का कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि डीसी के आगमन से प्रतिभागियों में नई उर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद् के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को अपने स्मृति चिन्ह स्वरूप पौधा भेंट किया। कार्यक्रम में डीसी ने मौके पर बच्चों द्वारा बनाई जा रही पेंटिंग आदि को देखा और उनकी सराहना करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading