गली में खेलते वक्त बिजली के खंभे पर लगा हाथ, बेसुध होकर गिरा
पानीपत / करंट लगने से बच्चे की मौत:गली में खेलते वक्त बिजली के खंभे पर लगा हाथ, बेसुध होकर गिरा
पानीपत शहर के हरिनगर में देर शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां गली में खेल रहा बच्चा, अचानक लोहे के पोल की चपेट में आ गया। पोल पर बंधी बिजली की तारों से बच्चे में करंट दौड़ गया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
Comments are closed.