Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मुख्यमंत्री योगी का वार:जिन्होंने राम को कोसा,उनको जनता ने कहां पहुंचा दिया,वो भाग खड़े हुए

18

मुख्यमंत्री योगी का वार:जिन्होंने राम को कोसा,उनको जनता ने कहां पहुंचा दिया,वो भाग खड़े हुए

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिन्होने राम को कोसा था और कहते थे कि अयोध्या मे परिंदा भी पर नहीं मार सकता,उनको जनता ने कहां पहुंचा दिया,देख सकते हैं।अच्छा होता वो चर्चा मे भाग लेते, लेकिन वो तो भाग खड़े हुए।तुलसीदास जी ने मध्यकाल में ही कहा था कि मेरा एक ही राजा है,राजा राम।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए बजट को एक थीम के साथ जोड़ा गया है। 2017 के पहले नौजवानों के सामने पहचान का संकट था,संगठित अपराध के साथ पैरलल सरकार चलती थी, बहन-बेटियों को सुरक्षा का खतरा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज छह वर्ष में पहचान बदली, नौजवान आज गर्व से कहता है कि वह उत्तर प्रदेश का है। इसकी झलक पिछले दिनों में हुए कार्यक्रमों में देखने को मिली।प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन हुआ। पहले इन्वेस्टर समिट प्रदेश के बाहर दिल्ली,मुंबई में होते थे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने 2018,2022 में इन्वेस्टर समिट करके दिखा दिया कि 33 लाख के निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र के लिए आए। इसके लिए टीम यूपी लगातार काम करती रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बेहतर लॉ एंड ऑर्डर है, बेहतर कनेक्टिविटी है।हमने सेक्टोरियल पॉलिसी बनाई है।एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया है। आज हमारे पास भारी भरकम लैंड बैंक मौजूद है।

मुख्यमंत्री योगी योगी ने कहा कि ये बजट सर्व समावेशी और समग्र विकास के लिए है और ये आत्मनिर्भर बनाने वाला है। वन ट्रिलियन इकॉनमी के लिए हम आगे बढ़़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो कहा वो करके दिखाया।इस बजट में हमने लोक कल्याण संकल्प पत्र के वादों को शामिल किया है। स्टेट एकसाइज़ में आज 45 हजार करोड़़ का लाभ प्राप्त हो रहा है।ये पैसे प्रदेश के थे। ये पहले इंग्लैंड में होटल और ऑस्ट्रेलिया में टापू खरीदने मे चला जाता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग प्रदेश के बच्चों के हक को हड़प जाते थे,तब आपको जाति नही याद आती थी कि क्या हम बच्चों के लिए पीएम श्री योजना के लिए स्कूल बनाने जा रहे हैं।अटल आवासीय योजना में उन बच्चो के भविष्य संवारने का कार्य हो रहा है।माध्यमिक विद्यालयों के रेनोवेशन के लिए बजट मे पैसे का प्रावधान है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading