छठ पूजा में अर्ध्य देने 10 को गुरुग्राम आएंगे मुख्यमंत्री
छठ पूजा में अर्ध्य देने 10 को गुरुग्राम आएंगे मुख्यमंत्री
गार्की कक्कड़ व विपिन जायसवाल ने किया छठ घाटों का मुआयना
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। पूर्वांचल का महना पर्व छठ पूजा की गुरुग्राम में तैयारियां शुरू हो चुकी है। गुरुग्राम में लाखों की संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं जो विभिन्न स्थानों पर करीब 100 अस्थाई घाट बनाकर छठ पूजा का आयोजन करते हैं जहां छठ वर्तियों द्वारा संध्या व सुबह का अध्र्य दिया जाता है। इस बार छठ पूजा में शामिल होने के लिए हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी10 नवम्बर को गुरुग्राम आएंगे जहां वे पूर्वांचल समाज द्वारा आयोजित छठ पूजा में संध्या अर्ध्य भी देंगे।उक्त जानकारी भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के गुरुग्राम जिला संयोजक विपिन जायसवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि इस बार हरियाणा के 22 जिलों में छठ पूजा का आयोजन हो रहा है जहां भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कैमरी के नेतृत्व में सरकार व प्रशासन से तालमेल बनाकर छठ घाट बनाने से लेकर वहां लाईट की व्यवस्था कराने और सुरक्षा तक का इंतजाम कराने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के नेतृत्व में भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के नेताओं की ओर से खांडसा रोड शक्ति पार्क, शीतला माता मंदिर और सेक्टर 10 ए कादीपुर कम्युनिटी सेंटर में बनने वाले छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला उपायुक्त यश गर्ग से भी भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के नेताओं ने मुलाकात की और उनसे कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के गुरुग्राम जिला संयोजक विपिन जायसवाल के अलावा भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक डॉ जे पी कुश्वाहा,दयानंद कनौजिया, पीसी गुप्ता, संतोष साहनी, संत कुमार, संजय सिंह, सत्येन्द्र सिंह, श्री प्रकाश राय, जगदेव कुश्वाहा, प्रदीप कनौजिया, मनीष, अनुपम झा, कमल किशोर, संतोष माझी, अनिल गुप्ता, महेन्द्र कुश्वाहा, सियाराम शाह, बालकुमार, अमरजीत यादव, जेपी चौहान, धर्मेन्द्र राय, राजू, शैलेन्द्र आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.