Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

कृषि को लाभ प्रद बनाने के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम क्रियान्वित-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

13

कृषि को लाभ प्रद बनाने के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम क्रियान्वित-मुख्यमंत्री मनोहर लाल 

– किसानों की आय दोगुणी करने में तेजी से काम कर रही है सरकार- किसानों का रिस्क समाप्त करने के लिए उठाए गए कदम- छोटी जोत वाले किसानों का भी रखा गया ख्याल

– हर जिला केंद्र पर कोई एक खाद्ïय पदार्थ बनाने का बनेगा कलस्टर- मार्केटिंग व्यवस्था भी होगी मजबूत

– अकेले कृषि क्षेत्र के लिए तीन हजार करोड़ का प्रावधान- गरीब परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख सालाना करने का लक्ष्य

– अविश्वास प्रस्ताव को गिराकर विपक्ष को दी पटखनी- विवाह शुगुन योजना के लाभार्थियों को दी अनुदान राशि- कहा, विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए लागू की योजनाएं

प्रधान संपादक योगेश

रोहतक : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि किसानों की आय दोगुनी करने तथा कृषि को लाभ प्रद बनाने के लिए राज्य सरकार ने अनेक योजनाओं व कार्यक्रमों को प्रदेश में क्रियान्वित किया है। मुख्यमंत्री आज स्थानीय सिंचाई विश्राम गृह में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की घोषणा की है और इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में किसानों की कितनी आय हुई है उसे दोगुना करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। किसानों को अच्छे खाद, बीज व पानी की व्यवस्था करने के साथ-साथ फसल बीमा योजना व मुख्यमंत्री बागवानी योजना को भी लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों का रिस्क समाप्त करने के लिए हर जरूरी कदम राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन किसानों का भी राज्य सरकार विशेष ख्याल कर रही है जिनकी छोटी जोत है ऐसे किसानों के लिए सूअर पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन डेयरी व मशरूम की खेती आदि के कार्यक्रम भी चलाए गए हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर जिला केंद्र पर कोई एक खाद्य पदार्थ बनाने का कलस्टर भी बनाने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है जहां पर किसानों का रा मैट्रियल उपयोग किया जा सके। इसके साथ-साथ मार्केटिंग की भी मजबूत व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि गन्नौर में एक बड़ी मंडी बनाई जा रही है। इसी प्रकार गुरुग्राम में फूलों की मंडी बन रही है। सोनीपत के सहरसा में मसाले की मंडी बनाई जा रही है ताकी एक स्थान पर खरीद व बिक्री हो सके और किसानों को उनकी फसलों के अच्छे दाम मिल सके। उन्होंने कहा कि अकेले कृषि के लिए बजट में 3000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आने वाले 5 वर्षों में प्रत्येक गरीब परिवार की आय एक लाख 80 हजार वार्षिक तक करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सरकार ने विशेष प्रोजेक्ट चलाया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक सर्वे के आधार पर ऐसे परिवारों की पहचान करके श्रेणियां बनाई जाएगी। एक अप्रैल से पहले चरण में न्यूनतम आय के आधार पर एक लाख परिवारों का चयन किया जाएगा। ऐसे सभी परिवारों को मजदूरी के कार्य, घर में कोई कार्य करने के लिए साधन उपलब्ध कराने, सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने और उनके सामान की बिक्री कराने आदि के कार्य दिए जाएंगे ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सबसे पहले सबसे कम आय वाले परिवारों को लिया जाएगा। इस प्रकार एक एक लाख के ग्रुप बनाकर आगे बढऩे का कार्य होगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्थानीय सिंचाई विश्राम गृह में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 12 बेटियों को योजना के तहत अनुदान राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियां पिछड़े वर्ग व गरीब परिवारों के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने अनेक योजनाओं को लागू किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों को मकान बनाने के लिए अनुदान दिया जाता है। बेटियों के विवाह के लिए अनुदान राशि प्रदान की जाती है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि विवाह शुगुन योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति एवं परिवार जाति के परिवारों को उनकी लडक़ी की शादी के लिए 51 हजार रुपये तथा सामान्य एवं पिछड़े वर्ग से संबंधित गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को उनकी लडक़ी के शादी के लिए 11 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त समाज के सभी वर्ग के लोगों जिनके पास ढाई एकड़ कृषि भूमि तथा एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय हैं उनको 11 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है।  उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली तथा जिस की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है, सभी वर्ग की विधवाओं को उनकी लडक़ी की शादी के लिए 51 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं। किसी भी जाति एवं बिना आय निर्धारण के महिला खिलाड़ी को उसकी स्वयं की शादी के लिए 31 हजार की राशि दिए जाने का प्रावधान है।  किसानों से वार्ता के गतिरोध के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोई गतिरोध नहीं है बल्कि इसके पीछे केवल मात्र राजनीति है। इसी राजनीति के संदर्भ में उन्होंने कहा कि विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव को औधे मुंह गिरा कर सत्ता पक्ष द्वारा विपक्ष को एक जबरदस्त पटकनी दी जा चुकी है।बॉक्स :-लाभार्थियों की खुशी हुई दोगुणी :- उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों योजनाओं का लाभ पाकर पात्र परिवारों की खुशी कई गुना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इन बेटियों की शादी आने वाले एक-दो दिनों में होगी। उपायुक्त ने कहा कि विवाह शगुन योजना का लाभ उन परिवारों को राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है, जो समर्थ नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जाएगी।हेली पेड पर डीसी ने किया स्वागत :- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल एक विवाह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अचानक रोहतक पहुंचे। बाबा मस्तनाथ इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में हेलीपैड पर उनका स्वागत उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल व सतीश आहूजा ने किया। कार्यक्रम में मेयर मनमोहन गोयल, भाजपा क वरिष्ठï नेता शमशेर खरकड़ा, जिला अध्यक्ष अजय बंसल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश भाटिया, मीडिया पैनालिस्ट शमशेर खरक, राजकुमार कपूर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी तरुण सनी शर्मा, राजकुमार शर्मा, सतीश आहूजा, सतीश कौशिक, सुनील कत्याल व कुलविंदर सिंह सिक्का सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading