Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पदोन्नति में आरक्षण की घोषणा को पूरा करें मुख्यमंत्री : डॉ दिनेश निंबड़ीया

39

पदोन्नति में आरक्षण की घोषणा को पूरा करें मुख्यमंत्री : डॉ दिनेश निंबड़ीया

प्रधान संपादक योगेश

हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के राज्य प्रधान डॉ दिनेश निंबड़ीया की अध्यक्षता में चौथे चरण के आंदोलन की शुरुआत पटौदी के माननीय विधायक सत्यप्रकाश जरावता जी को ज्ञापन देकर की। डॉo दिनेश निंबड़िया ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने 12 जून 2022 को सभी कैटेगरी में पदोन्नति में आरक्षण देने की घोषणा की थी। लेकिन उस घोषणा को अभी तक पूरा नहीं किया गया और ना ही अनुसूचित जाति के युवाओं को बैकलाग का लाभ मिल पाया है। हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ माननीय मुख्यमंत्री से मांग करता है कि जल्द से जल्द पदोन्नति में आरक्षण की अधिसूचना जारी करें और अनुसूचित जाति का बैकलॉग भरने का काम करें एवं सभी विभागों में रोस्टर रजिस्टर को दुरुस्त करने का काम किया जाए।
माननीय पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने सभी बातों को अच्छी तरह सुना व आश्वासन दिया कि वह जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में इन सभी मांगों को लाएंगे और पूरा कराने का प्रयास करेंगे।
हजरस के उपप्रधान श्री सुरेश सरोहा व खजान सिंह जी ने कौशल रोजगार की भर्ती व सभी प्रकार की कच्ची भर्तियों में अनुसूचित जाति वर्ग को संवैधानिक प्रतिनिधित्व देने की मांग की। हजरस मेवात जिला प्रधान श्रीपत राम, हजरस जिला झज्जर प्रधान विजय सिंह ने सरकारी स्कूलों को मर्ज करने का मुद्दा उठाया व सरकार से मांग की कि सरकारी स्कूलों को मर्ज करने की नीति को वापस लिया जाए व जिन स्कूलों को मर्ज किया है उन स्कूलों को जल्द से जल्द खोला जाए।
महेंद्रगढ़ जिला प्रधान बिजेंद्र सिंह व रोहतक जिला प्रधान जगदीश चहल ने अनुसूचित जाति के कर्मचारियों व समाज पर हो रही ज्यादतीयो पर तुरंत से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।
हजरस प्रदेश सचिव डॉo सतबीर सिंह व सत्यपाल सिंह ने पुरानी पेंशन की मांग उठाते हुए कहा की सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाए ताकि 2006 के बाद के सभी कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा का कवच पहन सके।
आज के प्रदर्शन में देवेंद्र कटारिया, अभय सिंह, भरतरी सिमर, जगबीर सिंह, बलवान सिंह, कुलबीर, सुरेंद्र उर्फ बिट्टू सुशील कटारिया, जय चंद्र, वीरेंद्र, गंगा, राजकुमार, डॉo बाबूलाल, सतीश पटौदी, धर्मवीर, करण सिंह, बृज किशोर ,सत्यवीर, उदयवीर, ज्ञान आदि असंख्य साथी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading