गांव पहाड़ी में घर घर जाकर पानी के कनेक्शन की जांच
गांव पहाड़ी में घर घर जाकर पानी के कनेक्शन की जांच अवैध पानी के कनेक्शन पर दिए गए ग्रामीणों को नोटिस जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती पानी अथवा जल कुदरत का दिया हुआ अनमोल खजाना फतह सिंह उजाला पटौदी । पटौदी खंड के गांव पहाड़ी में सरपंच लीलू राम की अध्यक्षता में व जिला सलाहकार संजय कुमार के नेतृत्व में गांव में अवैध कनेक्शन व खुले नल व व्यर्थ पानी के बहाव को रोकने के लिए अभियान चलाया गया और घर-घर जाकर जाकर चेक किया गया। जिसके घर में अवैध कनेक्शन लगे हुए हैं उन्हें नोटिस भी दिया गया।
इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सरपंच लीलूराम ने कहा कि जल है तो कल है, बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं जल ही जीवन है। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की अत्यंत आवश्यकता होती है।
वहीं जिला सलाहकार संजय कुमार ने बताया कि जल ही जीवन है यह कथन बिल्कुल सत्य है, क्योंकि पानी के बिना इस धरती पर जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है। जल एक ऐसी कीमती चीज है। जिसके बिना इंसान का कोई अस्तित्व ही नहीं जल हमारे लिए ईश्वर का दिया हुआ वरदान है। पानी का हमारे जीवन में बहुत ज्यादा महत्व है, इसलिए इसे बर्बाद होने से बचाना भी हमारा कर्तव्य है। जिस तरह से आज के समय में जल प्रदूषण बढ़ रहा है। वह बहुत ही दुखद है, यदि आज हमने धरती के पानी की बचत नहीं की और इसकी बिना वजह बर्बादी को नहीं रोका तो आने वाले समय में धरती पर पानी का नामोनिशान नहीं बचेगा और हमारी आने वाली पीढ़ी बिना पानी के धरती पर जीवित नहीं रह सकेगी।
इस अवसर पर बीआरसी राजकुमार, गुरबाज सिंह, सोसियोलॉजिस्ट स्नेहलता, खुशबु, किरण, सुरेंद्र, ग्राम जल एवं सीवरेज समिति (वीडब्ल्यूएससी) से पंच दिनेश शर्मा, मोनू बाई, पूजा शर्मा, आँगन वाड़ी वर्कर श्रीमती निशा शर्मा, आशा वर्कर सुनीता, बबिता, एसएचजी ग्रुप से कौशल्या व पम्प ऑपरेटर विक्रम, लोकेश, सुनीता यादव, सुनीता व ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments are closed.