मलेशिया में क्वालालंपुर के पास एक्सप्रेसवे पर गिरा चार्टर प्लेन, 10 लोगों की मौत
World News: मलेशिया में क्वालालंपुर के पास एक्सप्रेसवे पर गिरा चार्टर प्लेन, 10 लोगों की मौत
Malaysia : मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में एक चार्टर विमान के एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। लंगकावी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरनेवाले इस विमान में छह यात्री और दो फ्लाइट क्रू सवार थे। यह विमान सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे की ओर जा रहा था। लैंडिंग के दौरान ये विमान नियंत्रण खो बैठा और एक्सप्रेसवे पर एक कार और एक मोटरसाइकिल से टकरा गया। विमान में सवार सभी आठ सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इसकी चपेट में आने की वजह से कार चालक और मोटरसाइकिल चालक भी मारे गये।
जांच में जुटी पुलिस
सीएनएन ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि फोरेंसिक कर्मी अवशेषों को इकट्ठा करने की प्रक्रिया में जुटे हैं। इनकी मदद से मृतकों की पहचान में मदद मिलेगी। साथ ही परिवहन मंत्रालय घटना की जांच करेगा और वजह जानने की कोशिश की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 2.51 बजे सुबांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर से दुर्घटनास्थल से धुआं निकलते देखा गया, लेकिन विमान द्वारा कोई इमरजेंसी कॉल नहीं की गई। सोशल मीडिया पर दुर्घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
पहले भी हुए हैं हादसे
गौरतलब है कि एल्मिना के शाह आलम में होने वाली यह पहली हवाई दुर्घटना नहीं है। इससे पहले, जापान एयरलाइंस की उड़ान 715 27 सितंबर 1977 को इस क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें सवार 34 लोगों की मौत हो गई थी।
Comments are closed.