राजस्थान के 8 जिलों में आज बारिश-ओले की संभावना:तेज हवा भी चलेगी, भरतपुर में बिजली गिरने से किसान की मौत
जयपुर
अलवर में आज सुबह तेज बारिश हुई।
राजस्थान में आज भी जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इन संभाग के 8 जिलों में आज दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओले गिरने की चेतावनी भी दी गई है। भरतपुर में शुक्रवार सुबह से बारिश जारी है। यहां बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई।
मौसम विभाग के मुताबिक 25 मार्च से राज्य में मौसम साफ होने लगेगा और फिर धीरे-धीरे गर्मी बढ़ेगी। पिछले 24 घंटे में भरतपुर, जयपुर, सीकर, करौली, चूरू, दौसा, बाड़मेर, झुंझुनूं, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात गंगानगर के मिर्जेवाला, बाड़मेर के चौहटन एरिया में हुई, यहां 18-18MM बारिश रिकॉर्ड की गई।
वहीं, हनुमानगढ़ में भी 10, झुंझुनूं के खेतड़ी में 14, बुहाना में 12, चूरू के बनीपुरा में 14, जयपुर के विराटनगर में 12 और भरतपुर के बयाना में 8MM बरसात हुई। बरसात के कारण पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में सर्दी बढ़ गई है।
बाड़मेर में गुरुवार देर रात बारिश हुई। 40-50 किलोमीटर
Comments are closed.