परिषद चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया के सामने अब चुनौतियां ही चुनौतियां !
मंगलवार को प्रवीण ठाकरिया सहित 23 सदस्यों ने पद की शपथ ग्रहण की
गर्मी शुरू होते ही परिषद क्षेत्र में पीने के पानी और बिजली की समस्या
जिज्ञासा हाउस की पहली बैठक कब और किस प्रकार के मुद्दे उठेंगे
फतह सिंह उजाला
पटौदी। मंगलवार को जिला गुरुग्राम में नवगठित पटौदी जाटोली मंडी परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन सहित वार्ड सदस्यों के द्वारा अपने पद की शपथ ग्रहण की गई। शपथ ग्रहण किया जाने के साथ ही पूरे हाउस ने आधिकारिक रूप से अपनी जिम्मेदारी और लोगों की समस्याओं के प्रति जवाब देही भी स्वीकार कर ली । इसी कड़ी में यह बात कहने में कोई गुंजाइश नहीं है कि नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया के सामने अब चुनौतियां ही चुनौतियां एक के बाद एक अपने-अपने समाधान के लिए खड़ी दिखाई देगी। मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की अध्यक्षता में पंचकूला में संपन्न हुआ। प्रवीण ठाकुरिया के साथ-साथ नवनिर्वाचित परिषद के अन्य 22 पुरुष और महिला सदस्यों के द्वारा भी पद की शपथ ग्रहण की गई।
गर्मी शुरू होते ही पटौदी जाटोली मंडी परिषद क्षेत्र में पानी का संकट दिन पर दिन बढ़ता ही चला जा रहा है। इसके साथ ही बिजली कटौती का भी कोई समय निश्चित अथवा निर्धारित नहीं है। पिछले कई दिनों से पानी की समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर क्षेत्र के लोगों के द्वारा इसके समाधान की निरंतर मांग उठाई जा रही है। क्षेत्र में नहरी पानी आधारित पेयजल व्यवस्था होने की वजह से विभिन्न प्रकार की समस्याएं सामने नियमित अंतराल पर आती रही है। पिछले वर्ष भी गर्मी आरंभ होते ही पानी की समस्या को लेकर निरंतर मांग उठाई जाती रही। क्षेत्र में जब से कैनाल बेस्ड पीने के पानी की आपूर्ति आरंभ की गई है, उसके बाद से पुराना नगर पालिका पटौदी और हेली मंडी क्षेत्र में सभी ट्यूबवेल भी बंद किया जा चुके हैं। पिछली गर्मियों में पीने के पानी का जबरदस्त संकट बनने के बाद लोगों के गुस्से को देखते हुए कथित रूप से कुछ वाटर सप्लाई आपात स्थिति के लिए आरंभ की गई। उस समय भी यह मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई की पहले की तरह ही सभी वाटर सप्लाई पानी की आपूर्ति के लिए आरंभ की जानी चाहिए।
सोशल मीडिया पर तो अब यहां तक कहां जाने लगा है कि पानी और बिजली की समस्या के लिए अपने-अपने वार्ड के चुने गए सदस्यों को इसके समाधान के लिए कहा जाए। ऐसा भी संभव नहीं है कि नवनिर्वाचित सदस्यों को संबंधित अपने वार्ड की छोटी बड़ी समस्याओं की जानकारी नहीं हो। इन्हीं छोटी-छोटी समस्याओं को मुद्दा बनाकर ही चुनाव भी लड़ा गया और चुनाव जीतने में सफल भी रहे हैं। पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए विभिन्न 9 वार्ड से महिलाएं भी लोगों के द्वारा चुनी गई है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह बात समझ से बाहर है कि बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली के कट आरंभ कर दिए जाते हैं और यह बिजली की कटौती उसे समय होती है जब घरों में पीने के पानी की आपूर्ति का समय होता है। इसके साथ ही लोगों में अब इस बात को लेकर भी जिज्ञासा बन गई है कि शपथ लेने के बाद हाउस की पहली बैठक कब और कहां पर बुलाई जाती है ? सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस बैठक में किस प्रकार की समस्याएं और मुद्दे समाधान के लिए रखे जा सकेंगे।
Comments are closed.