जम्मू कश्मीर में प्रवासियों को सुरक्षा मुहैया कराए केंद्र सरकार: विनोद कुमार
जम्मू कश्मीर में प्रवासियों को सुरक्षा मुहैया कराए केंद्र सरकार: विनोद कुमार
प्रधान संपादक योगेश
जम्मू कश्मीर में पूर्वांचली प्रवासियों पर आतंवादियों ने जिस तरह से कायराना हरकत किया है, उसकी पूर्वांचल जन कल्याण संघ मारुति कुंज शाखा के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कड़ी निंदा किया है और केंद्र सरकार से मांग किया कि आतंकवादियों के खिलाफ़ जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करे। केंद्र सरकार द्धारा धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर का माहौल अच्छा हो रहा था, तभी पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों को यह पसंद नहीं आया और उसने कायराना हरकत किया। जिस तरह से प्रवासी भारतीय खासकर पूर्वांचलियों पर चुनचुन कर हमला किया, उससे जम्मू कश्मीर में आकर काम करने वाले लोगों में नाराजगी हो रही है।
विनोद कुमार ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है जिसे हर हाल में नाकाम करना चाहिए और उसे मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। वहां आतंकवादियों का साथ देना वालों पर भी कारवाई करने की ज़रूरत है।
Comments are closed.