केंद्र सरकार ने किसानों के साथ किया विश्वासघात: किसान मोर्चा
केंद्र सरकार ने किसानों के साथ किया विश्वासघात: किसान मोर्चा
सरकार ने विश्वासघात किसानों के साथ-साथ पूरे देश के साथ किया
किसानों ने सरकार की वादाखिलाफी के ख़िलाफ़ किया रोष प्रदर्शन
किसानों ने अपनी माँगो के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । पूर्व घोषणा के मुताबिक किसान राजीव चौक के नज़दीक किसान धाम धरना स्थल पर इकट्ठा हुए और केंद्र तथा राज्य सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने केंद्र तथा राज्य सरकार पर किसानों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत सरकार के 9 दिसंबर के जिस पत्र के आधार पर हमने मोर्चे उठाने का फैसला किया था, सरकार ने उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया है।
सरकार ने पूरे देश के सामने लिखित में वादा किया था कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए सभी मुकदमों को बिना शर्त तत्काल प्रभाव से वापस ले लेंगे। सरकार ने ये भी वादा किया था कि किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसान परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार ने यह भी वादा किया था कि एमएसपी पर ख़रीद की गारंटी का क़ानून बनाने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा।लेकिन सरकार ने किसानों की अभी तक अपना वायदा किया हुई कोई भी माँग पूरी नहीं की है। सरकार ने किसानों के साथ वादा खिलाफी की है,विश्वासघात किया है।सरकार ने ये विश्वासघात न सिर्फ़ किसानों के साथ किया है बल्कि पूरे देश के साथ किया है।हम सरकार से माँग करते हैं कि वो किसानों के साथ किए हुए वायदों को पूरा करें अन्यथा किसान फिर एक आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन
उसके बाद किसान संयुक्त किसान रोष प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय तक गए तथा राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त गुरुग्राम को अपनी माँगो को मनवाने के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के व्यक्ति तथा ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता शामिल हुए।आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्प यूनियन ने धरना स्थल पर आकर संयुक्त किसान मोर्चा के माँगो का समर्थन किया । धरना प्रदर्शन में शामिल होने वालों में ईश्वर सिंह पातली,बलवान सिंह दहिया,तारीफ़ सिंह गुलिया,नवनीत रोज़खेड़ा,राजेश डागर,जे सी यादव एडवोकेट,अनिल यादव एडवोकेट,सूबे सिंह यादव एडवोकेट,रामपाल धनखड़,योगेन्द्र समसपुर,दान सिंह तंवर,राजबीर पंवार,मनोज भारद्वाज,अमित पवार, जितेन्द्र रोजखेड़ा,हरि सिंह चौहान,मनीष मक्कड, तेजपाल यादव,डॉक्टर सारिका वर्मा,आर सी हुड्डा,रोहतास मान,योगेश्वर दहिया,कमलदीप,प्रेम सिंह सहरावत एडवोकेट,तनवीर अहमद,श्रवण कुमार,बलवान सिंह, नरेन्द्रपाल किलहोड़,प्रकाश महलावत,श्यामबीर,रमेश दलाल,मनोज झाड़सा,योगेश कुमार,रिटायर्ड कमांडेंट सत्यवीर सिंह,राम अधलखा,ईश्वर तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे।
Attachments area
Comments are closed.