CM हेमंत बोले: लोकतंत्र खतरे में, केंद्र की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति चिंता का विषय
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है, और केंद्र की कथित “फूट डालो और राज करो” की नीति चिंता का विषय है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था दोनों ही चरमराने के कगार पर हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से द्रमुक प्रायोजित ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर सोशल जस्टिस के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि विपक्षी एकता एसटी, एससी, अल्पसंख्यकों, ओबीसी और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए है।
Comments are closed.