हिमाचल मे 69वें दिन सुलझा सीमेंट विवाद, 12 फीसदी तक घटीं ढुलाई की दरें, मंगलवार से फिर शुरू होगा उत्पादन
हिमाचल मे 69वें दिन सुलझा सीमेंट विवाद, 12 फीसदी तक घटीं ढुलाई की दरें, मंगलवार से फिर शुरू होगा उत्पादन
हिमाचल प्रदेश में सीमेंट ढुलाई की दरों को लेकर चल रहा विवाद 69वें दिन सुलझा लिया गया है। सीमेंट ढुलाई की दरें 12 फीसदी तक कम कर दी गई हैं। नई दरें 10.30 और 9.30 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति मीट्रिक टन तय की गई हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ सोमवार को हुई तीसरे दौर की वार्ता में ट्रक ऑपरेटर और अदाणी समूह नई दरों पर सहमत हो गए हैं।
मंगलवार से बिलासपुर के बरमाणा में एसीसी और सोलन के दाड़लाघाट में अंबुजा सीमेंट प्लांटों में उत्पादन फिर शुरू हो जाएगा। सीमेंट ढुलाई की दरें घटने से प्रदेश में अब सीमेंट की कीमतें भी कम हो सकती हैं। 12 टन क्षमता के ट्रकों के लिए 10.30 रुपये किराया तय किया गया है। पहले यह बरमाणा के लिए 11.41 रुपये और दाड़लाघाट के लिए 10.58 रुपये था। इन दोनों यूनिटों में मल्टी एक्सल ट्रकों को भी यही भाड़ा मिलता था लेकिन अब इन्हें 9.30 रुपये प्रति मीट्रिक टन प्रति किलोमीटर किराया मिलेगा।
69 दिन चले आंदोलन से ट्रक ऑपरेटरों को बरमाणा में 68 और दाड़लाघाट में 50 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। हालांकि, विवाद सुलझने के बाद अब प्लांटों के शुरू होने से ट्रक ऑपरेटरों के अलावा पेट्रोल पंपों, ढाबों, मेकेनिक, कलपुर्जों की दुकानों समेत हजारों लोगों का रोजगार फिर शुरू हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सचिवालय शिमला में सोमवार दोपहर 12:45 बजे ट्रक ऑपरेटरों और अदाणी समूह की वार्ता हुई। प्रधान सचिव परिवहन एवं उद्योग आरडी नजीम की अध्यक्षता में करीब डेढ़ घंटे तक यह वार्ता चली। दोनों पक्ष सहमत हुए तो मुख्यमंत्री वार्ता स्थल पर पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात कही
Comments are closed.