सीडीएस बिपिन रावत न अन्य सैनिको को दी श्रद्धांजलि
सीडीएस बिपिन रावत न अन्य सैनिको को दी श्रद्धांजलि
बी एम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट हरियाणा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
देश क प्रति समर्पण की भावना जगाना भी हमारा दायित्व
फतह सिंह उजाला
पटौदी। बी एम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट हरियाणा के तत्वाधान हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत एवं उनके साथ शहीद अन्य सैनिको की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे कॉलेज परिवार के समस्त सदस्यों एवं छात्रों ने पुष्पाजलि अर्पित करते दो मिनट का मौन रखा।
श्रद्धांजलि सभा सभा की शुरुआत करते हुए कॉलेज के डायरेक्टर (एडमिन) मनीष कुमार ने शहीदो के योगदानों को याद करते हुए कहा कि कॉलेज देश सेवा हेतु सवत्र न्योछावर करने वाले विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल बनने का संपूर्ण प्रयास करेगा। इसके बाद रजिस्ट्रार राकेश कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदो से प्रेरणा लेने पर बल दिया। डा० ममता (डायरेक्टर ऑफ़ फार्मेसी ) ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों के मन में देश क प्रति समर्पण की भावना जगाना भी हमारा दायित्व है। विभिन्न विषयो के विभागाध्यक्षो एवं शिक्षकों ने सैनिको के अमूल्य योगदानो को याद किया और देश सेवा का प्रण लिया । इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने भी अपनी सहभागिता निभाई । श्रद्धांजलि सभा क अंत में प्रोफेसर अभिनव कुमार, विकास यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा डा अशोक प्रियदर्शी एवं डा साहिब सिंह वर्मा ने संयुक्त रूप से मंच संचालन करते श्रद्धांजलि सभा का समापन किया।
Comments are closed.