CBSE का दसवीं और बारहवीं का परिणाम आएगा अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह
CBSE का दसवीं और बारहवीं का परिणाम आएगा अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह
‼️CBSE 10वीं, 12वीं बोर्ड के लाखों छात्रों को अपने नतीजों का इंतजार है. गौरतलब है कि CBSE 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं. वहीं रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने कई विषयों की कॉपी चेकिंग भी पूरी कर ली है. हांलाकि रिजल्ट कब तक जारी किए जाएंगे, इसे लेकर CBSE ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के अनुसार CBSE अप्रैल माह के अंत तक अथवा मई की शुरुआत में रिजल्ट जारी कर सकता है. फिलहाल छात्रों को सलाह दी जाती है कि, वे रिजल्ट संबंधित अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट भी इसी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. फिलहाल बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की कोई भी तिथि सुनिश्चित नहीं की है. लेकिन इसी माह के अंत तक अथवा मई की शुरुआत में घोषित हो सकते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल CBSE की ओर से कक्षा 12वीं के लिए कॉपी चेकिंग की जा रही है. कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया एक सप्ताह अथवा दस दिन के भीतर पूरी की जा सकती है. जिसके बाद ये कॉपियां मार्क्स के साथ क्षेत्रीय कार्यालयों को भेज दी जाएंगी. मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1-2 सप्ताह में फाइनल रिजल्ट तैयार करने में लगते हैं
Comments are closed.