गांव डाबोदा के गोदाम से वर्जित पटाखे का जखीरा पकड़ा
गांव डाबोदा के गोदाम से वर्जित पटाखे का जखीरा पकड़ा
एक बार फिर 4235 किलोग्राम वर्जित आतिशबाजी हुई बरामद
एक दिन पहले ही बरामद की गई थी आठ टन आतिशबाजी
फतह सिंह उजाला
पटौदी । सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के सख्त आदेश और निर्देश के बावजूद वर्जित पटाखे सहित आतिशबाजी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए बड़ी मात्रा में विभिन्न गोदामों में मुनाफाखोरी के द्वारा छिपाकर रखी गई है । दिल्ली एनसीआर में केवल मात्र ग्रीन पटाखे या आतिशबाजी चलाने की छूट प्रदान की गई है । फिर भी कुछ मुनाफा खोर , मोटी कमाई करने के लालच सहित लोभ को नहीं छोड़ पा रहे है।
इसी कड़ी में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र और पटौदी विधानसभा क्षेत्र के मध्य में मौजूद गांव डाबोदा में ही एक और गोदाम से वर्जित एवं प्रतिबंधित पटाखे सहित आतिशबाजी बड़ी मात्रा में बरामद की गई है । इस मामले में थाना फर्रूखनगर में गोदाम मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है । जानकारी के मुताबिक गांव डाबोदा में हीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार सज्जन सिंह और स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध पटाखा और आतिशबाजी रखने सहित बिक्री करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 4235 किलोग्राम वर्जित पटाखे आतिशबाजी बरामद किए गए हैं । गौरतलब है कि 1 दिन पहले ही 80 लाख रुपए से अधिक के 8 टन से अधिक वर्जित पटाखे आतिशबाजी भी दाबोदा में ही एक गोदाम से बरामद की जा चुकी है।
सुरक्षा नियमों के साथ भी हो रही अनदेखी पर पुलिस थाना फरुखनगर, की टीम ने पटाखों के गोदामों की चेकिंग करके गांव डाबौदा में स्थित एक पटाखा के गोदाम के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस टीम द्वारा सज्जन सिंह (तहसीलदार फरुखनगर) बतौर डियूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ’गौदाम से कुल 4,235 किलोग्राम वर्जित/प्रतिबंधित पटाखें बरामद’ किए गए हैं। गौदाम मालिकों द्वारा वर्जित/प्रतिबंधित पटाखे रखकर सुरक्षा नियमों की अवहेलना/अनदेखा करने पर नियमानुसार मामला दर्ज किया गया है।
Comments are closed.