पशु चोर सक्रिय CCTV में हुए कैद, प्लाटों के ताले तोड़कर 3 पशु पालकों के 5 पशुओं को चुराए
रोहतक / पशु चोर सक्रिय:CCTV में हुए कैद, प्लाटों के ताले तोड़कर 3 पशु पालकों के 5 पशुओं को चुराए
रोहतक में पशु चोर सक्रिय, CCTV में हुए कैद, प्लाटों के ताले तोड़कर 3 पशु पालकों के 5 पशुओं को चुराए हरियाणा के रोहतक में पशु चोर सक्रिय हैं। गांव निडाना में प्लाटों के ताले तोड़कर तीन पशुपालकों के 5 पशु चोरी कर लिए। आरोपी गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। जिसमें चोरी करके आते व जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Comments are closed.