चोरी के आरोपियों के कब्ज से 4,82,000 रुपए की नगदी बरामद
चोरी के आरोपियों के कब्ज से 4,82,000 रुपए की नगदी बरामद
चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को किया गया काबू
एक मोबाइल फोन और एक एलइडी टीवी भी चोरों के कब्जे से बरामद
आरोपियों की पहचान मनु सिंह व शेख सिराज के रूप में की गई
गुरुग्राम 12 फरवरी । पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर नकेल कसते हुए चोरी करने के मामले में 02 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। जिनकी पहचान मनु सिंह निवासी सूर्य विहार कॉलोनी, दिल्ली व शेख सिराज निवासी चित बोलिया, मनिहारी (बिहार) के रूप में हुई।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया अपराध शाखा फरूखनगर, की पुलिस टीम ने आरोपी मनु सिंह को थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम के क्षेत्र से मोबाईल फोन, लैपटॉप, एलइडी टीवी चोरी करने के मामले में कैलाश हॉस्पिटल, फरूखनगर (गुरुग्राम) से तथा अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम से आरोपी शेख सिराज को थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम के क्षेत्र से मकान से नगदी चोरी करने के मामले में फतेहपुरी, दिल्ली से काबू किया। आरोपियों के कब्जा से 01 मोबाइल फोन, 01 एलइडी टीवी व 4,82,000 रुपए की नगदी बरामद की गई है।
Comments are closed.