मध्य प्रदेश से अबोहर पहुंची लडक़ी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में मामला दर्ज
लडक़ी मेघा के बयानों पर करवाए 164 के बयान
अबोहर, (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 की पुलिस ने मेघा पुत्री संजय कुमार वासी वार्ड नं. 12, हरीजन कालोनी, निमच मध्यप्रदेश के बयानों के आधार पर उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में अंश मुटनेजा, दीपक मुटनेजा व शालू के वासी गली नं. 6, सिद्धू नगरी अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लडक़ी का आरोप है कि उसकी मोबाईल फोन पर उसकी दोस्ती अंश मुटनेजा से हुई थी। अंश मुटनेजा ने शादी का झांसा देकर मुझे मध्यप्रदेश से अबोहर अपने घर बुला लिया। लेकिन अबोहर आने के बाद अंश मुटनेजा ने अपने घर बुलाकर मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। इतने में अंश के परिजन भी आ गए और मुझे घर से निकाल दिया। उसने इस संबंध उच्चाधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मेघा के न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में 164 के बयान करवाए। पुलिस ने अंश मुटनेजा, दीपक मुटनेजा व शालू के खिलाफ 354, 506, 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:3, जानकारी देती पुलिस व महिला मेघा को ले जाती पुलिस कर्मचारी।
Related Posts

Comments are closed.