डाक्टर के साथ मारपीट, मामला दर्ज
फतह सिंह उजाला
पटौदी। फरुखनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सैंपल जांच को लेकर एक एमबीबीएस डॉक्टर को उसके हस्पताल मे घुसकर तीन युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है।
पुलिस को दिए ब्यान मे ज्योति हस्पताल के डॉक्टर नवीन कुमार ने बताया कि मोहित,. संदीप एवं दीपेश तीनों व्यक्ति मेरे अस्पताल के अन्दर घुस गये और मेरी ओपीडी में मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे और कहने लगे हमने जो लैब के लिए सैंपल भेजे थे तो तेरी हिम्मत कैसे हो गई जो सैंपल नहीं लिए। जो इसी बात पर मैंने बाहर जाने के लिए कहा । तभी इन्होंने मेरे साथ मेरी ओपीडी में थप्पड मुक्कों को मारना शुरू कर दिया और मेरी कालर पकड कर मुझे बाहर ले जाने लगे । तभी मैंने बचात-बचाव की आवाज लगाई और मेरे अस्पताल के स्टाफ को आते देख के सभी भागने लगे और कहने लगे इस बार तो बच गये हो अगली बार बाहर मिला तो जान से मार देंगे। स्थानीय पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर के ब्यान पर तीन युवको के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments are closed.