जन्माष्टमी पर गौमांस काटने का मामला तखतपुर में 2 युवक गिरफ्तार, भारी मात्रा में गौमांस जब्त
बिलासपुर। जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में जन्माष्टमी के दिन गौमांस काटने और पकाने के आरोप में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना वार्ड क्रमांक 5 की है, जहां हिंदू संगठनों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौमांस बरामद किया है।
ऐसे हुआ खुलासा
शनिवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड क्रमांक 5 में दो युवक घर के अंदर गौमांस काटकर पका रहे हैं। सूचना मिलते ही कार्यकर्ता कोमल सिंह ठाकुर और आयुष ठाकुर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी
गिरफ्तार युवकों के नाम संजय खेस और शाहूल मसीह बताए गए हैं। आरोप है कि दोनों मांस बेचने की तैयारी भी कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने संजय खेस के घर से भारी मात्रा में गौमांस जब्त कर लिया।
थाने के बाहर हंगामा
घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन और स्थानीय लोग थाने पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
सूत्रों के मुताबिक, संजय खेस इससे पहले भी गौमांस बेचते पकड़ा जा चुका है। उस समय भी इलाके में विरोध-प्रदर्शन हुआ था और उसे जेल भेजा गया था। अब उसी आरोपी का नाम दोबारा सामने आने से लोगों में आक्रोश और बढ़ गया है।
पुलिस की कार्रवाई
तखतपुर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Comments are closed.