चन्नी के करीबी पूर्व विधायक के घर से मिली विदेशी शराब, आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज
चन्नी के करीबी पूर्व विधायक के घर से मिली विदेशी शराब, आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज
विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह वैद के खिलाफ अवैध रूप से शराब रखने पर एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। उनके यहां मंगलवार को दूसरे दिन भी आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच की गई। विजिलेंस सूत्रों के मुताबिक कुलदीप सिंह के घर से 73 बोतल शराब बरामद हुई है। हालांकि पूर्व विधायक और उनके बेटे पार्षद हरकरणदीप वैद के पास लाइसेंस है।
मगर शराब की मात्रा ज्यादा थी। कईं बोतलें विदेशी थीं। इसलिए पूर्व विधायक पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस सूत्रों के अनुसार तलाशी के दौरान उनके यहां से करीब नौ से ज्यादा संपत्तियों के कागजात मिले हैं। इसके अलावा एजेंसी उनकी सेवानिवृत्त अध्यापिका पत्नी और पार्षद बेटे के साथ अन्य पारिवारिक सदस्यों की संपत्ति और बैंक डिटेल की जांच करेगी। आने वाले समय में विजिलेंस पूर्व विधायक को जल्द पूछताछ के लिए बुला सकती है। अभी तो सिर्फ शराब रखने का मामला दर्ज हुआ है।
सूत्रों के अनुसार पूर्व विधायक दो दिन से चंडीगढ़ में ही डेरा डाले हैं। होटल का लेखा-जोखा खंगाला मंगलवार को दूसरे दिन भी विजिलेंस की टीम पक्खोवाल रोड स्थित द अपर हाउस होटल पहुंची। वहां पर भी कई तथ्यों की जांच करने के अलावा मौजूद स्टाफ से भी पूछताछ की। अभी कई पहलुओं पर जांच हुई है। कई सपंत्तियों के कागजात मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। मंगलवार की जांच अपर हाउस में चल रही थी। अब जांच पूरी करने के बाद पूर्व विधायक को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। –
Comments are closed.