दविंद्र कुमार खालसा के साथ बेअदबी करने के आरोप में 2 के खिलाफ मामला दर्ज
अबोहर, 09 दिसंबर (शर्मा/सोनू): डीएसपी बल्लुआना देहाती विभोर शर्मा, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, हैडकांस्टेबल अमनदीप सिंह ने बेअदबी करने के आरोप में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार दविंद्र कुमार खालसा पुत्र दलीप कुमार वासी राजपुरा के बयानों के आधार पर उसके साथ मारपीट करने व केश खींचने तथा पगड़ी उतारने के आरोप में मुकदमा नं. 126, 8.12.22 भांदस की धारा 323, 448, 295ए, 295, 34 आईपीसी के तहत सतपाल उर्फ पवन कुमार पुत्र सुलतान राम, सुभाष चंद्रपुत्र हरपाल राम वासी राजपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दविंद्र कुमार खालसा ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते शराब पीकर उसके पम्प पर आए और उसके साथ मारपीट करते हुए पगड़ी उतार दी व केश खीचें। पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज लिया है। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है।
Related Posts
Comments are closed.