जिला गुरूग्राम में पिछले तीन दिन में पांच मर्डर हो चुके: कैप्टन अजय
जिला गुरूग्राम में पिछले तीन दिन में पांच मर्डर हो चुके: कैप्टन अजय
बाबुपुर के पूर्व सरपंच योगेश यादव पर हमला, गंभीर रूप से घायल
सीएनजी पंप पर जानकारी ली, गांव खोड में पीड़ितो को सांत्वना दी
अब गुरूग्राम की पुलिस को अपनी कार्य शैली सुधारने की जरूरत
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। गुरूग्राम में बढ रहे अपराधों पर कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि गुरूग्राम में पिछले 3 दिन में 5 मर्डर हो चुके हैं । जबकि बाबुपुर के पूर्व सरपंच योगेश यादव गंभीर रूप से घायल हैं। यहां पर अपराधियों के हौंसले बढ चुके हैं इसलिए पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था सुधारनी चाहिए। इस तरह एक के बाद एक वारदातों से लोगों में भय का माहौल है और लोग शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। कैप्टन अजय सिंह यादव ने सोमवार को सैक्टर 31 सीएनजी पंप पर पंहूचकर जानकारी प्राप्त की वहीं पटौदी के गांव खोड में भी पीड़ित परिवार को सांत्वना प्रकट की।
कैप्टन अजय सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बारे में गुरूग्राम पुलिस कमिशनर कला रामचंद्रन से भी बात की है, पुलिस कमीशनर ने आश्वासन दिया है कि मैं उचित कार्रवाई कर रही हूं और जो भी आरोपी हैं उनको बकसा नही जाएगा। कैप्टन यादव ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधिक मामलों को हल्के में लिया जाएगा तो अपराधियों के हौंसले ओर ज्यादा बढेगें। इसके अलावा शहर में छिना झपटी की वारदात भी बहूत बढ रही हैं, आए दिन किसी महिला के गले से चेन छीन ली जाती है तो बहूत से लोगों से मोबाईल भी छीना जा रहा है। गांव झाडसा के आस-पास तो यह गैंग बहूत ज्यादा सक्रिय है। इसलिए अब पुलिस को अपनी कार्य शैली सुधारने की जरूरत है और मुस्तिैदी से काम करना पडेगा। यादव ने कहा पुलिस को गस्त बढानी चाहिए और शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए और जहां पर अभी तक सीसीटीवी कैमरे नही लगे हैं वहां पर कैमरे जल्द से जल्द लगवाएं जाए।
Comments are closed.