Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गुड़गांव नागरिकों का मणिपुर घटना पर कैंडल मार्च

8

गुड़गांव नागरिकों का मणिपुर घटना पर कैंडल मार्च

प्रधान संपादक योगेश

गुड़गांव ! मणिपुर घटना का शर्मनाक वीडियो जब वायरल हुआ, तो लोगों के होश उड़ गएl महिलाओँ प्रति अत्याचार कई वर्षों से होते रहे हैं और शायद आगे भी होते रहेंगे लेकिन जिस तरह एक चुनिंदा सरकार और पूरा प्रदेश प्रशासन ढाई माह तक कोई कार्यवाही नहीं करता ये अविश्वसनीय हैl डॉ सारिका वर्मा ने बताया वीडियो देखकर मन इतना खराब हुआ और सोचा अपने आंसुओं को कैंडल मार्च के रूप में आक्रोश मैं बदलना ज़रूरी हैl समाजसेवी माइकल सैनी ने कहा महिलाओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तानl मुकेश डागर ने कहा मणिपुर सरकार को भंग करके
तुरत प्रभाव से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए l

महिला नेत्री सुशीला कटारिया ने कहा “मोदी जी का गुजरात मॉडल चाहिए था , मणिपुर में गुजरात मॉडल का नमूना पेश कर दिया” अनुराधा शर्मा ने दुहाही दी कैसी गूँगी बाहरी और निकम्मी सरकार है जो 3 महीने से प्रदेश जल रहा है , घर उजड़ रहे हैं, महिलाएं अपमानित हो रही हैं और प्रधानमंत्री विदेश में फोटो खिंचने में मगन हैl

धीरज यादव, सतबीर यादव, मीनू सिंह, अंजलि राही, मंजू सांकला, वीणा हंस, सचिन शर्मा, पारस जुनेजा, सिद्धांत गुप्ता, हरि सिंह चौहान, शत्रुंजय,चिराग, निखिल कालरा, निखिलेश,सरबजीत, नितिन बत्रा, मनिंदर सहित कई साथी ने रोश प्रकट कियाl सामाजिक और सामान्य लोगो ने इस मार्च कर हिस्सा बनकर अपने दर्द का इज़हार किया l पंकज डाबर, संतोख सिंह, जे सिंह, नवनीत रोजखेड़ा, राजबीर पंवार करण लोहिया, रंजनीऔर भी समाजसेवी लोगो ने बढ चढ कर हिसा लिया

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading