संक्रामक बीमारी नहीं है कैंसर- डा. तुलसी कुमारी
कैंसर जागरूकता के लिए राइट टू लाइफ फाउंडेशन का हुआ करार
आगामी 3 वर्ष तक सरकारी स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक जागरूकता अभियान
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम, 18 जुलाई। कैंसर जागरूकता को लेकर हरियाणा में सक्रिय संस्था राइट टू लाइफ फाउंडेशन का स्कूल शिक्षा विभाग से एक एमओयू साइन किया गया है। जिसके अंतर्गत संस्था अगले तीन सालों तक हरियाणा प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को कैंसर बीमारी के प्रति जागरूक करेगी।
इसी एमओयू के तहत आज गांव इस्लामपुर के राजकीय विद्यालय में कैंसर जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें संस्था की सचिव डा. तुलसी कुमारी ने बताया कि शरीर की कोशिकाएं जब अनियंत्रित होकर काम करने लगती है तो उससे कैंसर का रोग होता है। जिसे आयुर्वेद में कर्क रोग कहा जाता है। इसमें कोई संशय नहीं कि कैंसर से मरीज की जान जा सकती है। लेकिन इसे पूरी तरह असाध्य भी नहीं कहा जा सकता। हमारे सामने अनेक ऐसे उदाहरण हैं, जिनमें लोगों ने इस बीमारी पर विजय पाई है और वे स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
डा. तुलसी कुमारी ने कहा कि कैंसर संक्रामक बीमारी नहीं है और यह एक-दूसरे को छूने से नहीं फैलता। आप कैंसर से पीड़ित मरीज के साथ आराम से उठ-बैठ सकते हैं। कैंसर से बचाव के लिए हमें संतुलित आहार लेना चाहिए तथा बाहर की खाद्य वस्तुओं से परहेज करना चाहिए। हर व्यक्ति को नियमित रूप से सैर एवं व्यायाम करना चाहिए। विद्यालय के प्राचार्य लखपत सिंह ने इस आयोजन के लिए राइट टू लाइफ फाउंडेशन का आभार जताया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के सदस्य सुमन साहू, बिंदु आर्य, शंकर लाल, प्रशांत, सविता इत्यादि मौजूद रहे।
Comments are closed.