10 को राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेने के लिए अभियान
10 को राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेने के लिए अभियान
12 वर्षीय भाविका व 10 वर्षीय पार्थ के द्वारा किया जा रहा पे्ररित
राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लें केसों का निपटारा जल्द करवाएं
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम । गुरूग्राम जिला में 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर 12 वर्षीय भाविका व 10 वर्षीय पार्थ हिंदुस्तानी वीडियो के माध्यम से आमजन तक इसकी जानकारी पहुंचा रहे हैं। इन बच्चों द्वारा आमजन के लिये वीडियो के माध्यम से सन्देश दिया जा रहा है कि वे आने वाली 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लें और अपने दीवानी केसों का निपटारा जल्द करवाएं।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी ललिता पटवर्धन ने बताया कि भाविका व पार्थ द्वारा आमजन को मुख्यतः धारा-138 चेक बाउंस के केस के बारे में जागरूक किया जा रहा है कि आमजन किस प्रकार लोक अदालत के माध्य्ाम से लंबे समय से चले आ रहे केसों का निपटारा करवा सकते है। इससेे वादी और कोर्ट का भी काफी भार कम होगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो को न्याय मिलेगा। इसके साथ ही भाविका व पार्थ द्वारा जानकारी दी जा रही है कि वे किस तरह और कहां से निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हंै।
गौरतलब है कि उन्होंने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश और हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजन गुप्ता तथा जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एस पी सिंह के निर्देशानुसार जिला न्यायालय में 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। न्यायधीश एस पी सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़चढ़ कर भाग लें और विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों को इसमें रखें। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनो पक्षों की सहमति से मामले का निपटारा किया जा सकता है।
Comments are closed.