छात्रों से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का आवहवान
छात्रों से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का आवहवान
डी.डी.आर. ग्रुप ऑफ कॉलेज में दो दिवसीय दिवाली फेस्ट
रामलीला नृत्य नाटिका में हनुमान की भूमिका रही सर्वश्रेष्ठ
फतह सिंह उजाला
पटौदी। डी.डी.आर. ग्रुप ऑफ कॉलेज में दो दिवसीय दिवाली फेस्ट बड़ी धूमधाम एवं साज-सज्जा से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम् फार्मेसी कॉलेज के निर्देशक डॉ. गौरव रूस्तगी तथा मनेजमेंट कॉलेज के निर्देशक वर्षा रुस्तगी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर मैकिंग में मुस्कान प्रथम बी. फार्मेसी, गोहित द्वितीय बी. फार्मेसी, वर्षा बी.एड. द्वितीय तथा कोमल बी.सी.ए. तृतीय स्थान पर रहें। मेंहदी डेकोरेशन में रिशिता बी. फार्मेसी प्रथम, कोमल बी.सी.ए. द्वितीय तथा प्रिंयका बी. फार्मेसी तीसरे स्थान पर रही। फूड आर्ट प्रतियोगिता में मोहित बी फार्मेसी प्रथम, उर्वशी बी.बी.ए. द्वितीय तथा लोकेश बी. फार्मेसी तीसरे स्थान पर रहें। मेंहदी प्रतियोगिता मे कोमल बी. सी. ए. प्रथम, उर्वशी बी.बी.ए. द्वितीय तथा वर्षा बी.एड. तीसरे स्थान पर रहें। डिबेट प्रतियोगिता में मोहित बी. फार्मेसी द्वितीय वर्ष बैस्ट स्पीकर रहा। नृत्य प्रतियोगिता में साक्षी एम.बी.ए. प्रथम वर्ष बैस्ट डॉसर घोषित की गई।
डॉ. राजेन्द्र रूस्तगी और डॉ. अनिता रूस्तगी ने सभी छात्रों से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का आवहवान किया। नुक्कड नाटक प्रतियोगिता में वर्षा बी. बी. ए. तृतीय वर्ष बैस्ट परफोर्मेंस दी। रामलीला नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया, जिसमें हनुमान की भूमिका सर्वश्रेष्ठ रही। राम व रावण की भूमिका भी सराहनीय रही। एजुकेशन कॉलेज की प्राचार्या डा. सुनीता गोदारा ने प्रतिभागियों का परिणाम घोषित किया। कालेज स्टाफ में प्रोफेसर पुर्णिमा गुप्ता प्रिसिपल डॉ. सुशीला राठी फार्मेसी ने बच्चों को होसला बढाया। कार्यक्रम में ममता, डॉ. प्रवीन छिल्लर, प्रिया एवं डॉ. सुनील कुमार ने कार्यक्रम का सफल मंचन किया।
Comments are closed.