Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सांसद संजना जाटव को बुलाओ, तभी नीचे उतरूंगा’ नौकरी की मांग को लेकर युवक पानी की टंकी पर चढ़ा

0 7

सांसद संजना जाटव को बुलाओ, तभी नीचे उतरूंगा’ नौकरी की मांग को लेकर युवक पानी की टंकी पर चढ़ा

जयपुर: भरतपुर में भाजपा कार्यालय के एक युवक अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां युवक से समझाइश की जा रही है. युवक की मांग है कि सांसद संजना जाटव को यहां बुलाया जाए क्योंकि उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था कि मैं संसद में आवाज उठाऊंगी. हालांकि इससे पहले युवक चार बार पानी की टंकी पर चढ़ने के साथ एक बार भू समाधि भी ले चुका है. सांसद, विधायक और जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया लेकिन अभी तक मांग नहीं मानी गई है. जिसके चलते युवक पांच भी बार पानी की टंकी पर चढ़ा है .

मेडिकल जांच में अनफिट घोषित कर दिया गया:

युवक राधेश्याम उर्फ गौरव के पिता जवाहर सिंह सीआरपीएफ की 114 बटालियन में तैनात थे. साल 1999 में फील्ड ऑपरेशन के दौरान रांची से नीमच जाते समय उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. राधेश्याम ने बालिग होने के बाद अनुकंपा नियुक्ति के लिए सीआरपीएफ में आवेदन किया, लेकिन मेडिकल जांच में अनफिट घोषित कर दिया गया. इसके बाद सीआरपीएफ ने मानवीय आधार पर राज्य सरकार को पत्र लिखकर उसे नौकरी देने की सिफारिश की थी.

चार सालों से काट रहा है दफ्तरों के चक्कर:

राधेश्याम का कहना है कि वह पिछले चार सालों से अनुकंपा नियुक्ति के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. इससे निराश होकर उसने कई बार आत्महत्या की धमकी दी और धरना-प्रदर्शन किए, लेकिन हर बार उसे सिर्फ झूठे आश्वासन देकर शांत करा दिया गया. सांसद, विधायक और जिला प्रशासन की ओर से बार-बार भरोसा दिए जाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिससे मजबूर होकर वह एक बार फिर पानी की टंकी पर चढ़ गया है.

अभी भी टंकी पर चढ़ा है युवक:

मौके पर तहसीलदार विनोद कुमार मीणा, सीओ पंकज यादव और मथुरा गेट थाना प्रभारी मदनलाल मीणा पहुंचे और युवक को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, राधेश्याम अपनी मांग पर अड़ा हुआ है और तब तक नीचे उतरने से इनकार कर रहा है जब तक कि सांसद संजना जाटव मौके पर न आएं. प्रशासन स्थिति को संभालने में जुटा है, लेकिन अब तक समाधान नहीं निकल पाया है.

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading