Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

ताज नगर रेलवे स्टेशन की 13 वीं वर्षगांठ पर काटा केक

21

ताज नगर रेलवे स्टेशन की 13 वीं वर्षगांठ पर काटा केक

रेवाड़ी-दिल्ली के बीच ग्रामीणों के द्वारा अपने खर्च से बनाया गया

ताज नगर सहित आसपास के ग्रामींणों को रेल सुविधा उपलब्ध

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
  गांव ताजनगर में रेलवे स्टेशन हाल्ट पर रेलवे स्टेशन का 13 (तेरहवां) स्थापना दिवस मनाया गया । गौरतलब है कि रेवाड़ी गुरुग्राम और दिल्ली के बीच दैनिक रेल यात्रियों की संख्या तथा रेलों की कमी को देखते हुए गांव ताज नगर में ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से रेलवे स्टेशन बनाने की मांग की जाती आ रही थी।  अंततः ताजनगर गांव के ग्रामीणों के द्वारा पीपीपी मॉडल के तहत गांव के प्रत्येक घर से स्वेच्छा अनुसार आर्थिक सहयोग राशि लेकर ताज नगर रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया । जिसमें इस रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया ।

यह संभवत देश में पूरी तरह का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है, जिसे की ग्रामीणों के द्वारा अपने आर्थिक सहयोग से ही इसका निर्माण किया गया । इस स्टेशन का निर्माण होने के बाद पूरे देश भर की नजरें ताज नगर रेलवे स्टेशन पर लगी रही । समय के साथ-साथ यहां पर ग्रामीणों के द्वारा रेलवे प्रशासन रेलवे मंत्रालय के सहयोग से मिलकर रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ पक्के प्लेटफार्म दर्जनों हरे-भरे पेड़ पौधे पीने के पानी की व्यवस्था अन्य तमाम यात्रियों के लिए सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई । सबसे खास बात यह है कि कहने को तो यह ताज नगर रेलवे स्टेशन छोटा स्टेशन है, लेकिन आज के समय में इस ताज नगर रेलवे स्टेशन का मौका मुआयना और सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए तो यह किसी भी अच्छे रेलवे स्टेशन के मुकाबले में टक्कर देने के लिए पर्याप्त है । यहां रात के समय दोनों प्लेटफार्म बिजली की रोशनी में जगमग रहते हैं।

इस ताज नगर स्टेशन का लोकापर्ण  केंद्रीयमंत्री राव इंद्रजीत व रेलवे अधिकारियों के द्वारा कियसा गया। इसके उपरांत दिनांक 05/01/2010 को पहली बार स्टेशन पर रेल का ठहराव हुआ था । उस दिन से हर वर्ष ग्रामवासी इस विशेष दिन को स्टेशन के जन्मदिवस के रूप में मनाते आए हैं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि रीतू यादव पार्षद और उनके साथ उप चेयरमैन सुनीता यादव , किसान नेता मानसिंह चेयरमैन, दिनेश सरपंच फाजीलपुर बादली, हिमांशु ब्लॉक समिति मेम्बर ताजनगर, केशव ब्लॉक समिति मेम्बर जोनियावास  सूबे साहब ताजनगर बालकिशन नेता जी शिवताज़ सरपंच ताजनगर  , ग्रामपंचायत , समस्त ग्रामवासियों ने केक काटा स्टेशन का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया और शुभकामनाएं और बधाई दी। समारोह का आयोजन ग्रामपंचायत और समस्त ग्रामवासियों ने किया है। इस अवसर पर धर्मवीर, खुशीराम साहब, लखी साहब, अजीत, बलजीत मेजर, लालसिंह प्रिंसिपल, चंदूलाल साहब  और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading