Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

Paytm का इस्तेमाल करने वालो को CAIT की चेतावनी, जल्दी छोड़ो इसे , अन्य भुगतान App की तरफ शिफ्ट हों

7

Paytm का इस्तेमाल करने वालो को CAIT की चेतावनी, जल्दी छोड़ो इसे , अन्य भुगतान App की तरफ शिफ्ट हों

🟡 RBI की Paytm Payments Bank पर सख्त कार्रवाई के बाद व्यापारी संगठन CAIT का विशेष बयान आया है. उन्होंने Paytm Users को अन्य भुगतान ऐप पर जल्द से जल्द स्विच करने की चेतावनी दी है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( CAIT ) ने इससे जुड़े एक हालिया बयान में कहा है कि, RBI ने Paytm Payments Bank में KYC उल्लंघन के चलते कई जोखिमों के बारे में अगाह किया है, ऐसे में व्यापारियों को व्यापार से संबंधित लेनदेन के लिए Paytm के अलावा अन्य भुगतान प्लेटफार्मों का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. CAIT ने अपने बयान में कहा कि, RBI ने Paytm पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं. ऐसे में उपयोगकर्ता अपने धन की सुरक्षा के लिए सक्रिय कदम उठाएं और निरंतर वित्तीय लेनदेन सुनिश्चित करें. CAIT ने आगे कहा कि, कई बड़ी संख्या में छोटे व्यापारी, विक्रेता, फेरीवाले और महिलाएं अभी भी भुगतान के लिए Paytm का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे वित्तीय व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है. CAIT के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि RBI द्वारा Paytm पर लगाए गए हालिया प्रतिबंधों के चलते इस प्लेटफॉर्म की ओर से दी जाने वाली तमाम वित्तीय सेवाओं की सुरक्षा और निरंतरता के बारे में अब चिंताएं बढ़ने लगी है. ऐसे में देशभर के तमाम व्यापारियों को अपने वित्तीय संचालन पर किसी भी संभावित प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए फौरन इसपर ध्यान देने की जरूरत है. 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading